शनिदेव को समर्पित शनिवार का दिन कई मायनों में खास होता है. इस दिन जो भी मनुष्य शनिदेव की पूजा सच्चे मन और पूरे विधि विधान से करता है उनकी तकलीफें और कष्ट सूर्य पुत्र दूर करते हैं. हर मनुष्य की चाहत होती है कि वह जब तक इस संसार में रहे शनि की कुदृष्टि उस पर कभी न पड़े. लेकिन ऐसा होता नहीं है. हर मनुष्य को जीवन में कभी न कभी शनि की कुदृष्टि झेलनी ही पड़ती है. शनिदेव ऐसे देव हैं जिसकी कृपा अगर किसी पर हो जाए तो वह वारे न्यारे कर दें और अगर बिगड़ जाएं तो पाई-पाई के लिए मोहताज कर देते हैं. कई बार जाने-अनजाने ऐसी गलतियां हो जाती हैं जिनकी वजह से शनिदेव नाराज हो जाते हैं. ऐसे कौन से वह सात काम हैं जिनको भूलकर भी नहीं करने चाहिए जानें यहां
विशेष कर रखें इन बातों का ध्यान…
शनिवार के दिन नमक, सरसों का तेल और लोहे की चीजें गलती से भी नहीं खरीदना चाहिए. ऐसा करने वाले मनुष्य को पैसे की तंगी रहती है और उसकी आर्थिक स्थिति खराब हो जाती है. इसीलिए ऐसा कभी न करें.
शनिवार को जूते-चप्पल खरीदना वर्जित माना गया है. जो लोग इस दिन फुटवियर खरीदते हैं उनको शनि दोष लग जाता है और जीवन में परेशानियां आने लगती हैं. शनिवार को चप्पल-जूते खरीदने की बजाय काले जूते-चप्पलें दान करना अच्छा होता है.
शनि देव न्याय और गरीबों के देवता कहे जाते हैं. इसीलिए शनिवार के दिन गलती से भी गरीबों और मजदूरों को परेशान नहीं करें और न ही उनसे अपशब्द कहें. उनका हक न मारें वरना शनिदेव की कुदृष्टि से आपको कोई नहीं बचा सकता.
शनिवार के दिन बाल और नाखून काटना अशुभ माना जाता है. ऐसा करने से शनिदोष लग जाता है, इसीलिए शनिवार के दिन दाढ़ी बनाना और बाल कटवाने जैसे काम नहीं करने चाहिए.
शनिवार को जब भी मंदिर जाएं तो शनिदेव की आंखों में भूलकर भी न देखें और न ही उनके सामने खड़े हें. माना जाता है कि जो लोग शनिदेव की आंखों में देखते हैं उनके वह नाराज हो जाते हैं.
शनिवार के दिन शराब और मांस-मदिरा को हाथ भी नहीं लगाना चाहिए.इस तरह की तामसिक चीजों का सेवन करने वालों पर शनि का कहर बरसता है. साथ ही ऐसे लोगों पर शनि ग्रह का अशुभ प्रभाव पड़ता है.
Also Read: भूलकर भी ना करें ये गलतियां, मां लक्ष्मी छोड़ देंगी साथ