नेपाल: जिन इलाकों पर भारत से विवाद, छाप रहा उसी नक्शे की करंसी

नेपाल का केंद्रीय बैंक देश के नए नक्शे वाले करंसी नोट छापने की तैयारी कर रहा है. इस नक्शे में ये इलाके भी नेपाल में दिखाए गए हैं, जिन पर भारत से उसका सीमा विवाद है.

0

नेपाल ने भारत के साथ सीमा विवाद बढ़ाने की नई कोशिशें शुरू की है. नेपाल के न्यूज पोर्टल nepalkhabar. com की रिपोर्ट में कहा गया कि नेपाल का केंद्रीय बैंक देश के नए नक्शे वाले करंसी नोट छापने की तैयारी कर रहा है. इस नक्शे में ये इलाके भी नेपाल में दिखाए गए हैं, जिन पर भारत से उसका सीमा विवाद है.

बैंक के प्रवक्ता दिलीराम पोखरेल के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया कि नेपाल राष्ट्र बैंक ने पहले ही नए नक्शे के साथ बैंक नोट छापने की प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया है. नोट की छपाई एक साल में पूरी हो जाएगी.

नए नोटों पर छापा जाएगा विवादित हिस्सा

वहीं तत्कालीन पीएम प्रचंड ने 3 मई के कैबिनेट फैसले में कहा था कि विवादित क्षेत्रों को नेपाल का हिस्सा दिखाने वाले नक्शे को नए बैंक नोट पर छापा जाएगा. नए नक्शे में कालापानी, लिपुलेख और लिपियाधुरा शामिल है.

Also Read- सुल्तानपुर की ज्वेलरी शॉप में डकैती डालने वाला मुठभेड़ में ढेर, एसटीएफ को मिली कामयाबी

100 रुपये का नया नोट छापेगा नेपाल, लिपुलेख, लिंपियाधुरा और कालापानी को  करेगा शामिल, प्रचंड ने फिर बदला पाला? | Nepal is going to print new notes  of Rs 100; Lipulekh ...

भारत का कहना है कि ये तीनों उसके इलाके का हिस्सा है. साल 2020 में नेपाल में केपी शर्मा ओली की सरकार ने लिपुलेख, कालापानी और लिपियाधुरा को अपना हिस्सा बताते हुए नया नक्शा जारी किया था. तब भारत ने इस पर आपत्ति जताई थी.

भारत के आगे एक बार फिर झुका नेपाल, विवादित नक्शे वाली किताबों के वितरण पर  लगाई रोक - Nepal halts distribution of new text book with revised map  incorporating Indian areas

नेपाल के नए नोटों शुरूआती दौर में होने वाली छपाई

रिपोर्ट के मुताबिक, नेपाल के नए नोट इंडोनेशिया, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस और अन्य देशों में छापे जा रहे हैं. बैंक शुरुआत में 100 रुपये का नोट छापेगा. बैंक ने यह नहीं बताया कि नए नक्शे वाले कितने नोट बाजार में आएंगे. हालांकि 100 रुपए के नोट के बाद बैंक जरूरत के मुताबिक नए नक्शे के साथ और भी नोट छापता रहेगा.

नेपाल 100 रुपये का नया नोट जारी करेगा, जिसमें भारत के साथ विवादित क्षेत्रों  सहित अद्यतन मानचित्र होगा

Also Read- Kolkata Rape Case: BHU में रेजिडेंट डॉक्टरों ने निकाला कैंडल मार्च…

भारत और नेपाल सीमा विवाद का मुद्दा

भारत और नेपाल के बीच दो मौजूदा क्षेत्रीय विवाद हैं, कालापानी क्षेत्र पर, जो उत्तर पश्चिमी नेपाल में भारत-नेपाल-चीन त्रिसंगम पर 35 वर्ग किलोमीटर (14 वर्ग मील) का क्षेत्र है, और सुस्ता , जो दक्षिणी नेपाल में 20 वर्ग किलोमीटर (7.7 वर्ग मील)-140 वर्ग किलोमीटर (54 वर्ग मील) का क्षेत्र है.

भारत नेपाल सीमा मुद्दे |ForumIAS

नेपाल लंबे समय से दावा करता रहा है कि ये क्षेत्र ऐतिहासिक और प्रत्यक्ष रूप से उसके हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More