‘न बंटेंगे- न कटेंगे, PDA के संग रहेंगे’, फिर सपा दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर
लखनऊ: प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले जारी पोस्टर वॉर में आज एक बार फिर समाजवादी पार्टी के दफ्तर के सामने बीजेपी पर पलटवार करते हुए पोस्टर लगाए गए हैं. इस बार पोस्टर में लिखा है-न कटेंगे- न बंटेंगे, पीडीए के संग रहेंगे. इससे पहले सपा कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाया गया था, जिसमें अखिलेश यादव को सत्ताईस का सत्ताधीश बताया गया था.
सपा नेता ने लगवाया है पोस्टर…
बता दें कि इस पोस्टर को महाराजगंज जिले के सपा नेता अमित चौबे ने लगवाया है. इस पोस्टर में अखिलेश यादव को सत्ताईस का सत्ताधीश बताते हुए लिखा है- न बंटेंगे, न कटेंगे, PDA के संग रहेंगे. अमित चौबे 2027 विधानसभा में महराजगंज की फरेंदा सीट से दावेदारी कर रहे हैं. इस पोस्टर के जरिए सीएम योगी के नारे का पलटवार करते हुए मैसेज देने की कोशिश की गई है कि पीडीए वोटबैंक लोकसभा चुनाव की तरह इस बार भी एकजुट रहेगा और वो सपा को समर्थन करेगा.
सपा- भाजपा कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर…
बता दें कि इससे पहले सपा और भाजपा कार्यालय के बाहर पोस्टर लग चुके हैं. कुछ दिन पहले भाजपा कार्यालय के बाहर निषाद पार्टी के नेता संजय निषाद के समर्थन में कई जगह पोस्टर लगाए गए थे जिसमें लिखा था “सत्ताईस का नारा है-निषाद है सहारा”. इस पोस्टर को निषाद पार्टी के नेता बिजेंद्र कुमार त्रिपाठी द्वारा लगवाया गया था. इस पोस्टर के जरिए निषाद पार्टी की ओर से निषाद वोट बैंक की ताकत दिखाने का प्रयास किया गया है.
ALSO READ : भूमि विवाद में तलवार से किशोर का सिर धड़ से किया अलग, ताइक्वांडो का था खिलाड़ी
पार्टी की तरफ से चला गया दांव…
कहा जा रहा है कि प्रदेश में 10 सीटों में होने वाले उपचुनाव में एक भी सीट निषाद पार्टी को नहीं दी गई है. इसके बाद से पार्टी की तरफ से ऐसा दांव चला गया है. पोस्टर के जरिये पार्टी ने भाजपा को संदेश देने की कोशिश की है कि सत्ता में कोई भी पार्टी बिना निषाद समाज के समर्थन से नहीं पहुंच सकती है. इतना ही नहीं कुछ जानकर यह भी कह रहे हैं कि पार्टी की तरफ से यह प्रेशर पॉलिटिक्स है. जो भाजपा पर बनाई जा रही है.
ALSO READ : दीपावली ‘पटाखों’ का त्यौहार नहीं…तौकीर राजा ने दिया बयान…
सीएम योगी ने दिया था ‘न बंटेंगे- न कटेंगे का नारा…
बता दें कि हरियाणा, विधानसभा के दौरान सीएम योगी ने जोर- जोर से जनसभाओं में ‘न बंटेंगे- न कटेंगे का नारा लगाया था. कहा था कि अगर आप लोग इसे भूल गए तो समझों कट गए जिसके बाद से विपक्ष उनके इस बयान के बाद हमलावर है.