Neha Kakkar : कभी जगराते में गाती थीं, अब जीती हैं ऐसी जिंदगी, देखें Photos
बॉलीवुड की मशहूर प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कड़ को आज किसी परिचय की जरूरत नहीं है। सिंगर आज अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं। उनका जन्म 6 जून 1988 को ऋषिकेश में हुआ था।
नेहा बॉलीवुड की इकलौती ऐसी सिंगर हैं जिनके इंस्टाग्राम पर 38 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। नेहा ने बॉलीवुड में अपने दम पर आज एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। लेकिन नेहा आज जिस मुकाम पर हैं, उसकी राह आसान नहीं थी।
पिता बेचते थे समोसा-
नेहा ने कई इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने बचपन में काफी गरीबी देखी है। नेहा की शुरुआती शिक्षा ऋषिकेश से हुई है, वो बताती हैं कि जिस स्कूल में वो पढ़ती थीं उसी के बाहर उनके पिता समोसा बेचा करते थे। इस कारण बच्चे उन्हें बेहद चिढ़ाते थे।
जागरण में गाया करती थीं नेहा-
नेहा कक्कड़ 4 साल की थीं, तो गायकी की शुरुआत हो गई थी। वह माता के जागरण में गाया करती थीं। 2006 में रियलिटी शो इंडियन आइडल में भाग लेने के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
https://www.instagram.com/p/B2qoYqQHhO5/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
कई सारे एलबम में अपनी आवाज का जादू बिखेरने के अलावा नेहा ने कई लाइव शोज भी किये हैं। बॉलीवुड की कई फिल्मों में गाने गाए हैं।
यह भी पढ़ें: जब सेट पर रो पड़ी नेहा कक्कड़
यह भी पढ़ें: नेहा कक्कड़ का बड़ा खुलासा – बॉलीवुड में गाने के लिए नहीं मिलते पैसे
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]