सीवर की पाइप लाइन बिछाने में लापरवाही, लोगों के लिए बनी मुसीबत
सीवर की पाइप लाइन बिछाने में लापरवाही, लोगों के लिए बनी मुसीबत
वाराणसी – दुर्गाकुंड के कबीर नगर क्षेत्र में सीवर का काम चल रहा है. सीवर लाइन बिछाने में मानकों की अनदेखी की वजह से वहां के स्थानीय लोगों में काफी ज्यादा रोष देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में कबीर नगर कॉलोनी वासियों ने सीवर लाइन बिछाने वाले ठेकेदार की शिकायत जलकल के जीएम (GM) से की. इसके बाद मौके पर मौजूद अधिशासी अभियंता रामअवतार चौधरी और जीएम (GM) ने कॉलोनी वासियों की तकलीफ सुनी और जल्द से जल्द समस्याओं को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया.
कई घरों के टूटा पेयजल पाइप
स्थानीय लोगों का कहना है कि सीवर लाइन बिछाने के कार्य के दौरान कई घरों के पीने के पानी का पाइप क्षतिग्रस्तज हो गया. इस कारण पीने के पानी कि किल्लत हो गयी. स्थानीय निवासियों ने ठेकेदार से इसकी शिकायत भी की लेकिन उसने कोई ध्यान नहीं दिया. साथ ही लोगों का कहना है की सीवर पाइप के नीचे 6 इंच की जगह केवल 3 इंच गिट्टी डाली गयी है, मानक के अनुसार पाइप के ऊपर गिट्टी और फिर 5 फिट बालू न डालने की शिकायत की.
Also Read: जया बच्चन का बड़ा खुलासा, कहा- ”ऐश नहीं है आराध्या की मां”
18 अप्रैल से चल रहा है कार्य
गौरतलब है की 54 लाख रुपये कि लागत से यहां 380 मीटर सीवर लाइन डालने का कार्य 18 अप्रैल से ही चल है अबतक करीब 70 मीटर पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है. साथ ही स्थानीय लोगों की मांग है कि कार्य मानक के अनुरूप हो. वहां के पार्षद अक्षयवर सिंह ने कहा है कि सीवर लाइन का काम ठीक से ना होने और काम में लापरवाही होने से लोगों में काफी गुस्सा है.
Written By: Harsh Srivastava