NEET टॉपर को सीएम योगी ने किया सम्मानित, गांव में बनेगी ‘आकांक्षा सिंह’ के नाम की सड़क
यूपी और कुशीनगर का नाम रौशन करने वाली नीट-2020 टॉपर आकांक्षा सिंह को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया। आकांक्षा सिंह ने नीट परीक्षा में 100 फीसदी अंक हासिल किये थे।
बुधवार को सीएम योगी ने 5 कालिदास आवास पर आकांक्षा सिंह और इनके भाई को एक-एक टेबलेट देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही आकांक्षा की पढ़ाई और हॉस्टल के खर्च की जिम्मेदारी भी सरकार द्वारा पूरी किए जाने के निर्देश दिए।
सीएम योगी ने आकांक्षा सिंह को सम्मानित करने के बाद कहा कि यह उपलब्धि न सिर्फ कुशीनगर व प्रदेश बल्कि पूरी देश की बेटियों के लिए प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि ये उन लोगों के लिए भी संदेश है जो बेटियों को कम आंकते हैं और उन्हें पढ़ने नहीं भेजते।
मुख्यमंत्री ने बताया कि आकांक्षा न्यूरो सर्जन बनना चाहती हैं। नीट में उनकी रैंक के मुताबिक उन्हें एम्स में एडमिशन मिल जाएगा। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने गांव की एक सड़क आकांक्षा के नाम पर किए जाने की भी घोषणा की।
यह भी पढ़ें: कुशीनगर की NEET टॉपर बिटिया ने पढ़ाई के लिए त्याग दिया सब कुछ, ऐसी है इंस्पिरेशनल स्टोरी
यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड टॉपर्स को यूपी सरकार देगी ये नायाब तोहफा
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]