NEET Paper Leak Case: EOU ने बिहार के 9 परीक्षार्थियों को जारी किया नोटिस

0

NEET Paper Leak Case: बिहार आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने नीट पेपर लीक मामले में 9 परीक्षार्थियों को नोटिस भेजा है और साक्ष्य के साथ अपने कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया है. वर्तमान में बिहार आर्थिक अपराध इकाई (EOU) 5 मई को हुई राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (NEET) में पेपर लीक के दावों की जांच कर रही है. EOU ने परीक्षार्थियों को साक्ष्य के साथ पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है. इसके अलावा उनके अभिभावकों को भी EOU कार्यालय में बुलाया गया है. नीट परीक्षार्थी बिहार के अलग-अलग जिलों में रहने वाले हैं.

अब तक इतने परीक्षार्थी हो चुके हैं गिरफ्तार

नीट पेपर में धांधली की जांच के दौरान पुलिस की अब तक की जांच में सॉल्वर गैंग से 13 परीक्षार्थियों के रोल कोड मिले, जिनमें से चार को पेपर लीक के समय ही गिरफ्तार कर लिया गया था. बाकी 9 परीक्षार्थियों के बारे में जानकारी के लिए EOU ने परीक्षा का संचालन करने वाली संस्था NTA को पत्र लिखा था. इसके साथ ही रेफरेंस नीट प्रश्नपत्र की भी मांग की गयी थी.

EOU के DIG मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि, जवाब में मांगे गए परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र NTA ने भेजा था. इससे EOU को परीक्षार्थियों के मोबाइल नंबर और पते मिल गए हैं. परीक्षार्थियों को इसी पते पर नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया गया है. परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों से सॉल्वर गिरोह से उनके संबंधों के बारे में पूछा जाएगा. यह भी पूछा जाएगा कि, सॉल्वर गिरोह ने इन नौ विद्यार्थियों को परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र भी भेजे थे या नहीं ?

Also Read:अरूंधति रॉय के विवादित बयान पर 14 साल बाद चलेगा मुकदमा, जानें क्या है पूरा मामला ? 

नीट मामले में BPSC TRE 3.O पेपर लीक गिरोह की आशंका

बिहार की आर्थिक अपराध इकाई की जांच से पता चलता है कि, यह वही गिरोह था जो बीपीएससी टीआरई 3.0 से संबंधित प्रश्न पत्र लीक करने में शामिल था. परीक्षार्थियों को सेफहाउस में उत्तर देने के लिए कहा गया, जहां से उन्हें एस्कॉर्ट के साथ सीधे परीक्षा केंद्रों पर भेजा गया. पेपर के लिए 30 से 32 लाख रुपये लिए गए.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More