पेरिस ओलंपिक से पहले नीरज चोपड़ा के नाम एक और गोल्ड…

0

भारत के स्वर्ण पदक विजेताओं की लिस्ट में मशहूर नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर से देश का नाम फक्र से ऊंचा कर दिया है. 2024 के पेरिस ओलंपिक से पहले आयोजित पावो नूरमी गेम्स की भाला फेंक स्पर्धा में नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक हासिल किया है. बीते मंगलवार को यानी 18 जून को फिनलैंड के तुर्कू में आयोजित पावो नूरमी गेम्स में भारत की ओर से प्रदर्शन करते हुए नीरज चोपड़ा ने अपने तीसरे प्रयास में 85.97 मीटर दूर अपना बेस्ट थ्रो फेंका. इन गेम्स में नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक हासिल कर के पेरिस ओलंपिक 2024 से पहले फॉर्म में होने का संकेत दे दिया है. वही फिनलैंड के टोनी केरेनन (84.19 मीटर) ने दूसरा स्थान हासिल कर सिल्वर मेडल जीता और फिनलैंड के ही ओलिवर हेलैंडर (83.96 मीटर) ने तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक हासिल किया.

पावो नूरमी गेम्स में कैसा रहा नीरज का प्रदर्शन

पहला प्रयास – 83.62 मीटर
दूसरा प्रयास – 83.45 मीटर
तीसरा प्रयास – 85.97 मीटर
चौथा प्रयास – 82.21 मीटर
पांचवां प्रयास- फाउल
छठा प्रयास- 82.97 मीटर

90 मीटर बैरियर से फिर चूके नीरज चोपड़ा ?

साल 2022 में नीरज ने 89.30 मीटर भाला फेंककर रजत पदक हासिल किया था, तब भी यह उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. उसी वर्ष उन्होंने डायमंड लीग के स्टोकहोम चरण में 89.94 मीटर भाला फेंककर अपना रिकॉर्ड बनाया था. नीरज ने उसके बाद से अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर (89.94 मीटर) नहीं बदला है. ग्रेनेडा के विश्व चैम्पियन एंडरसन पीटर्स, त्रिनिदाद और टोबैगो के 2012 ओलंपिक चैम्पियन केशोर्न वॉलकॉट ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लिया. दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन हालांकि निराशाजनक रहा था, लेकिन 26 वर्षीय नीरज चोपड़ा पिछले महीने ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक प्रतियोगिता से बाहर हो गए क्योंकि उनकी जांघ की मांसपेशियों में हल्का दर्द था. नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग से अपना सत्र शुरू किया था, अब 7 जुलाई को पेरिस डायमंड लीग में भाग लेंगे.

Also Read: वेस्टइंडीज की अफगानिस्तान पर जीत, पूरन ने की युवराज के रिकार्ड की बराबरी

पावो नूरमी गेम्स में सभी आठ खिलाड़ियों का सर्वश्रेष्ठ थ्रो

1. नीरज चोपड़ा (भारत)- 88.36 मीटर
2. टोनी केरेनन (फिनलैंड)- 84.19 मीटर
3. ओलिवर हेलैंडर (फिनलैंड)- 83.96 मीटर
4. एंडरसन पीटर्स (ग्रेनाडा)- 82.58 मीटर
5. एंड्रियन मर्डारे (मोल्डोवा)- 82.19 मीटर
6. केशोर्न वॉलकॉट (त्रिनिदाद)- 81.93 मीटर
7. मैक्स डेहनिंग (जर्मनी)- 79.84 मीटर
8. लस्सी एटेलेटालो (फिनलैंड)- 79.35 मीटर

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More