NDA की संसदीय दल की बैठक आज, नरेंद्र मोदी सरकार बनाने का पेश करेगे दावा

0

दिल्ली में आज बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के केंद्रीय बोर्ड की बैठक होने वाली है. इस बैठक में सभी नवनिर्वाचित सांसदों को शामिल किया जाएगा. इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी आज सरकार बनाने का दावा भी कर सकते हैं. सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में एनडीए द्वारा सरकार बनाने का मुद्दा उठाया जाएगा. एनडीए को इस बार लोकसभा चुनाव में 293 सीटें मिली हैं. जो बहुमत के आंकड़े से बहुत अधिक है. विपक्षी गठबंधन इंडिया को सिर्फ 234 सीटें मिली हैं. ऐसे में एनडीए केंद्र में फिर से सरकार बनाने जा रही है, बीजेपी को इस बार लोकसभा चुनाव में भारी नुकसान हुआ है. क्योंकि साल 2019 में बीजेपी ने अकेले ही 303 सीटें हासिल की थी और 2024 में वह बस 240 पर ही सिमट कर रह गयी है.

11 बजे से शुरू होगी बैठक

आज सुबह 11 बजे संसद के सेंट्रल हॉल में नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) की संसदीय दल की बैठक होगी. इसमें सांसदों को मंत्रालयों को कैसे बाँटने पर भी समझौता करने की चर्चा की जाएगी. NDA के सहयोगी दलों के संसदीय बोर्ड की मीटिंग इससे पहले दिल्ली में हो चुकी है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार के दिल्ली आवास पर जेडी(यू) के संसदीय दल की बैठक शुरू हो गई है. पार्टी के चुने गए सभी नवनिर्वाचित सांसद इसमें शामिल हैं.

वहीं, दिल्ली में चिराग पासवान के आवास पर LJP (R) के नेताओं की एक बैठक हो रही है. NDA की संसदीय दल की बैठक से पहले होने वाली इन बैठकों को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. साथ ही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज एनडीए सरकार बनाने का दावा पेश करने वाली है. जिसके बाद पीएम मोदी तीसरी बार 9 जून को पीएम पद की शपथ लेने वाले है. जिसका कार्यक्रम शाम 6 बजे से आयोजित किया जाएगा.

बुधवार को हुई थी NDA की मीटिंग

इससे पहले बीते बुधवार को एनडीए में शामिल सभी दलों के नेताओं ने मिलकर सर्वसम्मति से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुना था. इसके बाद में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, ”हमारे मूल्यवान एनडीए सहयोगियों से मुलाकात हुई। एनडीए विकसित भारत के निर्माण की दिशा में काम करेगा. बुधवार की बैठक में ही सहयोगी दलों को यह बता दिया गया था कि मंत्रिमंडल में बंटवारे को लेकर ऐसा फार्मूला तैयार कर लिया जाएगा जिस पर सहमति होगी. अपुष्ट सूत्रों के अनुसार, किसी नंबर फार्मूले की बजाय सभी सहयोगी दलों को उचित प्रतिनिधित्व देने की योजना है.”

Also Read: Horoscope 7 june 2024: मेष, कर्क और कुंभ समेत इन राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा 

टीडीपी ने की लोकसभा अध्यक्ष पद की मांग

बताया जा रहा है कि, जिस दल के पास पांच सदस्य उसे एक मंत्री पद दिया जाएगा और उससे ज्यादा संख्या वाले दल जैसे जदयू और टीडीपी को तीन – तीन मंत्री पद दिए जा सकते हैं. हालांकि, इस बात की चर्चा तेजी से हो रही है कि, यह दल तीन नहीं बल्कि चार मंत्री पदों की मांग कर रहे हैं. वही टीडीपी ने लोकसभा अध्यक्ष पद की भी मांग की है. फिलहाल दोनों पार्टियों ने इन मांगों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. बीजेपी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि, इन दलों ने अभी तक कोई मांग नहीं की है. गुरुवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर भी लंबी बैठक हुई है, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बैठक में मौजूद थे. बैठक के दौरान तैयारियों और चुनाव की भी चर्चा हुई.

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More