NDA ने नरेन्द्र मोदी को चुना संसदीय दल का नेता
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद अब देश में नई सरकार बनाने का सिलसिला चल रहा है. इसी बीच पुराने संसद भवन में चल रही NDA की बैठक में नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना गया है. इस बैठक में NDA के सभी 293 सांसद, राज्यसभा सदस्यन और सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी CM मौजूद उपस्थिति रहे.
राजनाथ सिंह ने रखा प्रस्ताव…
जानकारी मील रही है की संसदीय दल के नेता के रूप में नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रखा. वहीं पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने स्वागत भाषण दिया. अमित शाह ने इसका समर्थन और नितिन गडकरी ने प्रस्ताव का अनुमोदन किया. जेडीएस अध्यक्ष कुमारस्वामी ने प्रस्ताव का समर्थन किया.
सूत्रों के मुताबिक, संसद के सेंट्रल हॉल में NDA की मीटिंग खत्म होने के बाद गठबंधन के नेता आज ही सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. मोदी 9 जून को शाम 6 बजे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद की तीसरी बार शपथ ले सकते हैं. खबर है कि मोदी के साथ पूरा मंत्रिमंडल शपथ ले सकता है.
5 जून को हुई भी NDA की बैठक…
बता दें कि लोकसभा चुनाव नतीजे आने के बाद NDA ने 5 जून को पहली बैठक की थी. एक घंटे चली बैठक में 16 पार्टियों के 21 नेता शामिल हुए थे. सभी ने मोदी को NDA का नेता चुना था. लेकिन आज होने वाली संसदीय दल की बैठक में मोदी को आधिकारिक तौर पर NDA का नेता बनने पर मुहर लग गयी.
भाजपा को बहुमत नहीं, 14 सहयोगी दलों का समर्थन…
बता दें कि इस बार के लोकसभा चुनाव में भाजपा को बहुमत नहीं मिला है. इस बार भाजपा केवल 240 सीट जीत सकी है. इसमें भाजपा को बहुमत के लिए 32 सीट की कमी है. NDA ने 293 सीटों के साथ बहुमत के आंकड़े को पार किया है. NDA में भाजपा के अलावा 14 सहयोगी दलों के 53 सांसद हैं. गठबंधन में चंद्रबाबू की TDP 16 सीटों के साथ दूसरी और नीतीश की JDU 12 सीटों के साथ तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है. दोनों ही पार्टियां इस वक्त भाजपा के लिए जरूरी हैं. इनके बिना भाजपा का सरकार बनाना मुश्किल है.
मोदी प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे योग्य- राजनाथ सिंह
NDA सांसदों की बैठक में राजनाथ सिंह ने नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा और सभी ने एक सुर में इसमें सहमति दी. राजनाथ सिंह ने कहा कि मोदी प्रधानमंत्री के लिए सबसे योग्य हैं. मंत्रिमंडल में उनके साथ उनकी प्रामाणिकता, कार्यकुशलता को समस्त देशवासियों ने प्रत्यक्ष देखा है. दस वर्षों में एनडीए की सरकार ने जो सेवा की है उसकी भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में प्रशंसा हो रही है.
सोनीलिव पर फ्री में देखना चाहते है ”गुल्लक 4” तो, अपनाएं ये आसान ट्रिक
यह हमारा और देश का सौभाग्य है कि लगातार तीसरी बार हमारी सरकार बनने जा रही है. अरसे बाद कोई नेता लगातार तीसरी बार भारत का प्रधानमंत्री बनने जा रहा है. लोकतांत्रिक देशों में तीसरी बार यह अवसर किसी को प्राप्त हो रहा है तो हमारी एनडीए को प्राप्त हो रहा है.
नायडू ने की मोदी-शाह की तारीफ
चंद्रबाबू नायडू ने कहा- आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, केंद्रीय मंत्रीगण, एनडीए पार्टनर्स, सभी लोकसभा सदस्य. मैं सबको बधाई देता हूं. हम एक हैं. पिछले 3 महीने से प्रधानमंत्री जी ने कभी आराम नहीं किया. लगातार उसी ऊर्जा से काम करते रहे. आंध्र प्रदेश में उनकी रैलियों से बड़ा फर्क पड़ा. हमने बहुमत से चुनाव जीता.