Loksabha Election 2024 : एनडीए और इंडिया गठबंधन बिहार में एक-दूसरे को टक्कर देने को तैयार
बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आमने सामने खड़ी एनडीए और इंडिया गठबंधन की पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर सहमति बन गई है. जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी हुई है, वहीं पशुपति पारस इंडिया गठबंधन में शामिल हो सकते हैं.
Also Read : LaLiga : बार्सिलोना ने 25 होम मैचों से अपराजित एटलेटिको मेड्रिड को हराया
बीजेपी को 17, जदयू 16 व चिराग को 5 सीटें
एनडीए गठबंधन की बात करें तो बीजेपी 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि जेडीयू 16 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं चिराग पासवान की पार्टी को 5, मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) को 1 सीट और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को 1 सीट दी गई है. वहीं पिछले कुछ दिनों से नाराज चल रहे पशुपति पारस की पार्टी लोकजन शक्ति पार्टी को एक भी सीट नहीं दी गयी है. उन्होंने पिछले हफ्ते प्रेसवार्ता में बयान दिया था कि उनके विकल्प खुले हुए हैं.
#WATCH बिहार के चुनाव प्रभारी विनोद तावड़े ने बताया, "बिहार में भाजपा 17 सीट, JDU 16 सीट, LJP 5 सीट, HAM 1 सीट और RLM 1 सीट पर चुनाव लड़ेगी।" pic.twitter.com/Y7tdet14dZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2024
आरजेडी 28 व कांग्रेस ने 11 सीटों पर ठोकी अपनी दावेदारी
अभी तक इंडिया महागठबंधन की ओर से आधिकारिक तौर पर सीट शेयरिंग को लेकर घोषणा नहीं की गयी है. हालांकि दिल्ली में हुई बैठक में इसपर फैसला लिया जा सकता है, ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैंं. जबकि राजद ने 28, कांग्रेस ने 11, माले ने 8, सीपाई ने 4, सीपीएम ने 4 सीटों पर अपनी-अपनी दावेदारी बताई है. एसे में महागठबंधन के आलाकमानों को सीटों पर सहमति को लेकर एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा. यह भी देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी पार्टी अपनी दावेदारी का बलिदान करने के लिये तैयार होगी.
बिहार में 7 चरणों में होंगे चुनाव
यूपी, पश्चिम बंगाल की तरह बिहार में भी सातों चरण में चुनाव होंगे. पहले चरण में बिहार की 4 सीट पर वोटिंग होगी, दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें चरण में 5-5 सीटों पर वोटिंग होगी. इसके अलावा छठवें और सातवें चरण में 8-8 सीट पर वोटिंग होनी है. लोकसभा 2019 की बात करें तो एनडीए ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 39 सीटों पर जीत हासिल की. वहीं कांग्रेस ने एकमात्र किशनगंज सीट पर जीत हासिल की थी.