मुंबई की एक अदालत ने धर्मा प्रोडक्शन के एक पूर्व अधिकारी क्षितिज आर. प्रसाद को 3 अक्टूबर तक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की हिरासत में भेज दिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। प्रसाद पर एक व्यापारी से मादक पदार्थ खरीदने का आरोप है। साथ ही उसपर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कई पैडलर्स या सप्लायर्स के साथ संबंध रखने का आरोप है। इनमें से कई को ड्रग्स मामले में चल रही जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है।
क्षितिज का सभी आरोप से इनकार
हालांकि क्षितिज ने सभी आरोप से इनकार किया है और दावा किया है कि उसे इस मामले में फंसाया गया है।
पूछताछ के बाद हिरासत में लिए गए क्षितिज
धर्मा प्रोडक्शन के पूर्व कर्मचारी प्रसाद को पूछताछ के बाद एनसीबी ने शनिवार शाम हिरासत मे लिया था।
उसे एनसीबी ने मजिस्ट्रेट कोर्ट के समक्ष पेश किया और नौ दिन की रिमांड मांगी, लेकिन अदालत ने 3 अक्टूबर तक यानी छह दिन की रिमांड की मंजूरी दी।
यह भी पढ़ें: मेरठ: चलती बस में गैंगरेप का मामला निकला फर्जी, जांच में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
यह भी पढ़ें: कोरोना का खतरा टलने पर पर्यटन का सबसे सुरक्षित ठिकाना होगा भारत : मंत्री
यह भी पढ़ें: काशी में कोरोना का साइड इफेक्ट, पर्यटन उद्योग में भारी गिरावट