नायब सैनी होंगे हरियाणा के नए मुख्यमंत्री, आज लेंगे शपथ …
हरियाणा: हरियाणा ( Hariyana) में BJP-JJP का गठबंधन टूटने के साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ( MANOHAR LAL KHATTAR ) का इस्तीफ़ा भी मंजूर हो गया है. सरकार के गिर जाने के बाद आज शाम 5 बजे नई सरकार का शपथ ग्रहण होगा. नायब सैनी नए मुख्यमंत्री होंगे. उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया है. ये भी कहा जा रहा है कि जेजेपी के 4-5 विधायक टूट कर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
कौन है नायब सैनी ?…
बता दें कि नायब सैनी ( NAYAB SAINI )का जन्म 25 जनवरी 1970 को अंबाला के एक छोटे से गांव मिज़ापुर माजरा में एक सैनी परिवार में हुआ था. अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ( RSS ) से जुड़े जिसके माध्यम से उनकी मुलाकात मनोहर लाल खट्टर से हुई और वह उनसे प्रभावित हुए. कुछ समय बाद वह भाजपा में शामिल हो गए और उसके बाद अंबाला छावनी में इसके अध्यक्ष सहित कई स्थानीय पार्टी कार्यालयों में कार्य किया.
मुख्यमंत्री खट्टर के खास है नायब
गौरतलब है हरियाणा विधायक दल की बैठक में नायब सिंह सैनी के नाम पर मुहर लग गई है. सैनी को सीएम मनोहर लाल खट्टर का सबसे करीबी माना जाता है. संघ के दिनों से दोनों लोग एक दूसरे को जानते हैं. सीएम ने ही उन्हें कुरुक्षेत्र से टिकट दिए जाने की पैरवी की थी इसमें नायब सैनी खरे भी उतरे. उन्होंने चुनाव जीत कर सीएम के भरोसे को कायम रखा.
OBS वर्ग से आते हैं सैनी-
नायब सिंह सैनी अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) से ताल्लुक रखते हैं और वह कुरुक्षेत्र से सांसद है. उन्होंने अपना राजनीतिक सफर भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी के रूप में साल 1996 से शुरू किया और साथ मिलकर साल 2000 तक काम किया. इसके बाद साल 2002 में युवा मोर्चा भारतीय जनता पार्टी अंबाला से वह जिला महामंत्री रहे. इसके बाद उन्होंने साल 2005 में पार्टी ने युवा मोर्चा भारतीय जनता पार्टी का जिला अध्यक्ष बनाया.
CAA पोर्टल लांच, नागरिकता प्राप्त करने के लिए ऐसे करें आवेदन…
लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं खट्टर
खट्टर के इस्तीफे के बाद अब यह चर्चा होने लगी है कि मनोहर लाल खट्टर अब प्रदेश की राजनीति से इस्तीफ़ा देकर देश की राजनीति करेंगे. कहा जा रहा है कि खट्टर लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे और संसद में जाएंगे.