नवाब मलिक का खुलासा- विधायकों की हाजिरी के लिए गए दस्तखतों का दुरुपयोग हुआ
महाराष्ट्र की राजनीति में शनिवार को एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला।
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशयारी ने देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई।
देवेंद्र फडणवीस के साथ शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है।
राजनीतिक गतिरोध का नाटकीय रूप से अंत
महाराष्ट्र में शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी एनसीपी के समर्थन से मुख्यमंत्री के तौर पर एक बार फिर भाजपा के देवेंद्र फड़णवीस की वापसी के साथ ही महीने भर से चल रहे राजनीतिक गतिरोध का नाटकीय रूप से अंत हो गया।
इस बीच एनसीपी के नेता नवाव मलिक ने खुलासा किया है कि- विधायकों की हाजरी के लिए गए दस्तखतों का दुरुपयोग कर सरकार बनाई गई है।
सुप्रिया सुले ने कहा कि- पार्टी और परिवार टूट गया
वरिष्ठ राकांपा नेता और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने अपने व्हाट्सएप स्टेट्स में लिखा कि- पार्टी और परिवार टूट गया।
एनसीपी के सभी विधायकों के साथ बैठक करेंगे शरद पवार
शरद पवार ने आज शाम 4.30 बजे एनसीपी के सभी विधायकों की बैठक बुलाई है।
विधायकों की हाजिरी के लिए गए दस्तखतों का दुरुपयोग हुआ
एनसीपी के नेता नवाव मलिक ने खुलासा किया है कि- विधायकों की हाजिरी के लिए गए दस्तखतों का दुरुपयोग कर सरकार बनाई गई है।
प्रेस कांफ्रेस करेंगे शरद पवार और उद्धव ठाकरे
शिवसेना के नेता संजय राउत ने ट्वीट कर जानाकारी दी कि शरद पवार और उद्धव ठाकरे 12.30 बजे साझा प्रेस कांफ्रेस करेंगे।
राउत ने अजित पवार पर धोखा देने का आरोप लगाया है।
अमित शाह ने देवेंद्र फडणवीस को दी बधाई
गृहमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने देवेंद्र फडणवीस को सीएम और अजीत पवार को डिप्टी सीएम बनने पर दी बधाई।
मुझे विश्वास है कि यह सरकार महाराष्ट्र के विकास और कल्याण के प्रति निरंतर कटिबद्ध रहेगी और प्रदेश में प्रगति के नये मापदंड स्थापित करेगी।