Navratri specials – काशी में मां सिद्धिदात्री के दर्शन के लिए उमड़ते हैं भक्त, जाने इनकी पूजन विधि
नवरात्रि के पवन पर्व का आज नौंवा यानी आखिरी दिन है
Navratri specials – काशी में मां सिद्धिदात्री के दर्शन के लिए उमड़ते हैं भक्त, जाने इनकी पूजन विधि
नवरात्रि के पवन पर्व का आज नौंवा यानी आखिरी दिन है. आज के दिन मां दुर्गा के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की आराधना की जाती है. आदि शक्ति मां दुर्गा की नवीं शक्ति का नाम मां सिद्धिदात्री है. नवरात्रि पूजन के नौवें दिन इनका पूजन किया जाता है. मां के इस स्वरूप की उपासना से सभी सिद्धियां प्राप्त होती हैं. साथ ही लौकिक-परलौकिक सभी तरह की मनोकामनाओं की पूर्ति भी होती है. काशी में मां सिद्धिदात्री की पूजा गुजराती लोग अपनी कुलदेवी के रूप में करते हैं.
मां सिद्धिदात्री की पूजा का विशेष महत्त्व
मां सिद्धिदात्री की पूरे विधि विधान से पूजा आराधना करने से इनके भक्तों को सभी सिद्धियों को प्राप्ति होती है. साथ ही इनके पूजन से मन भी शांत रहता है. मां सिद्धिदात्री को मां सरस्वती का स्वरूप माना जाता जो अपने भक्तों का मधुर ध्वनि से उनका मन मोह लेती है. मां का पूजन करने से सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
Also Read: सलमान खान के घर बाहर हुई फायरिंग में सामने आए ये चेहरे
कैसे हुई मां सिद्धिदात्री की उत्पत्ति
एक पौराणिक कथा के अनुसार एक बार सभी देवी देवता महिषासुर के अत्याचार से परेशान हो गए थे, तब उन्होंने त्रिदेवों यानी
ब्रह्मा, विष्णु और महेश की शरण में जाकर मदद मांगी. तब तीनों देवों ने अपने तेज से मां सिद्धिदात्री की उत्पत्ति की जिसके बाद मां सिद्धिदात्री ने महिषासुर का वध किया.
मां सिद्धिदात्री की पूजन विधि
मां सिद्धिदात्री के पूजन के लिए सुबह जल्दी उठें स्वच्छ कपड़े धारण कर के मां के पूजन को शुरू करें. मां की प्रतिमा को गंगाजल या शुद्ध जल से स्नान कराएं. साथ ही मां को सफेद रंग के वस्त्र अर्पित करें. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां को सफेद रंग पसंद है. ऐसा कहा जाता है कि माता सिद्धिदात्री को हलवा-पूड़ी और चना का भोग लगाना चाहिए. साथ ही इस प्रसाद को कन्याओं और ब्राह्मणों में बांटना बेहद शुभ माना गया है.
काशी में मां सिद्धिदात्री का विशेष महत्त्व
नवरात्रि के नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की दर्शन– पूजन का महत्त्व है .कहा जाता है कि मां सिद्धिदात्री गुजरातियों की कुलदेवी हैं जिनके दर्शन के लिए सुबह शाम मां के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ती है.
Written By: Tanisha Srivastava