नसरल्लाह के उत्तराधिकारी का खात्मा, हिजबुल्लाह की बढ़ी टेंशन

लेबनान और इजरायल की तरह से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई

0

ईरान और इजरायल के बीच जारी मिसाइल अटैक के मध्य इजरायल ने लेबनान में एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. तमाम मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा है कि, नसरल्लाह के उत्तराधिकारी हाशिम सैफुद्दीन को मौत को घाट उतार दिया गया है. इजरायल ने बमबारी कर उसे निशाना बनाया और उसका काम तमाम कर दिया. लेकिन इसको लेकर अभी तक लेबनान और इजरायल की तरह से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है .

क्या हमले में मारा गया हाशिम सैफुद्दीन ?…

अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल ने नसरल्लाह के उत्तराधिकारी हाशिम सैफुद्दीन को टारगेट कर बेरुत में बमबारी की थी. इजरायल को इनपुट मिल रहे थे कि, हाशिम दक्षिण लेबनान के बैंकर में छुपा बैठा है. ऐसे में तभी इजरायल ने एयर स्ट्राइक की और सभी मिसाइलें लेबनान में दाग दी. इसी हमले में लेबनान के मारे जाने की खबर है.

ALSO READ: बहराइच में पकड़ा गया खूंखार तेंदुआ, अब तक दो बच्चों समेत चार को बनाया शिकार…

अमेरिका ने घोषित किया था आतंकी

गौरतलब है कि साल 2017 में अमेरिका ने हाशिम सैफुद्दीन को आतंकी घोषित किया था. इसके बाद काफी लंबे समय से इजरायल को उसकी तलाश थी. इतना ही नहीं कई बार इजराइल ने उसे मारने की लिए प्लानिंग भी बनाई लेकिन सफल नहीं हो पाया. वही, कल इजरायल को मिले इनपुट से यह साफ़ हो गया है हिज़्बुल्लाह का उत्ताधिकारी लेबनान में छिपा बैठा है. तभी उसने हमला कर दिया. यदि उसके मरने की खबर सही है तब हिज़्बुल्लाह की सामने एक बार फिर बड़ा संकट खड़ा हो गया है. इजरायल के सामने यह संगठन बैकफुट पर आ गया है लेकिन उसके बाद यह अब चुनौतियों से घिरते जा रहा है.

ALSO READ: हॉस्पिटल में भर्ती कराकर इस्टीमेट मंगाइए, योगी सरकार देगी इलाज का खर्च

कौन था हाशिम सैफुद्दीन?

गौरतलब है कि हाशिम सैफुद्दीन का जन्म 1964 को दक्षिणी लेबनान के डेर कानून अल- नहर में हुआ था. उसे नसरल्लाह के उत्तराधिकारी के तौर पर तैयार किया जा रहा था. ईरान में पढाई कर रहे हाशिम को 1990 के दशक में वापस बुला लिया गया था. ऐसा इसलिए कि वह हिज़्बुल्लाह के अंतर नेतृत्व की भूमिका को निभा सके. कहा जा रहा है कि जब नसरल्लाह ने हिज़्बुल्लाह की बागडोर संभाली थी तभी हाशिम को कार्यकारी परिषद का चीफ नियुक्त किया गया था.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More