BJP में आते ही नरेश ने जया बच्चन पर कसा तंज, मचा हंगामा
समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने भाजपा में शामिल होने के कुछ मिनट के अंदर ही अभिनेत्री जया बच्चन को ‘फिल्मों में नाचने वाली’ बताकर हंगामा खड़ा कर दिया। हालांकि, उनके इस बयान को भाजपा नेता सुषमा स्वराज ने अस्वीकार्य बताया।
सपा छोड़कर भाजपा में शामिल नरेश
राज्यसभा में उनके बजाय जया बच्चन को तरजीह देने पर नरेश अग्रवाल सोमवार को सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा मुख्यालय में पार्टी में शामिल होने के दौरान अग्रवाल ने कहा कि फिल्मों में काम करने वाली से मुझे कमतर किया गया। ऐसे व्यक्ति के लिए मुझे राज्यसभा का टिकट नहीं दिया गया, जो फिल्मों में नाचती है, फिल्मों में काम करती है। मैं इसे उचित नहीं मानता।
also read : आज मोदी के ‘काशी’ में मैक्रों करेंगे नौकाविहार
अपने बयानों को लेकर पहले भी विवादों में रहे अग्रवाल के भाजपा में शामिल होने के लिए पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जहां उन्होंने यह टिप्पणी की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल सहित भाजपा नेता मौजूद थे।
नरेश की टिप्पणी से संबित पात्रा ने पार्टी को किया अलग
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने अग्रवाल की टिप्पणी से तुरंत पार्टी को अलग बताया और कहा कि उनकी पार्टी सभी क्षेत्रों के लोगों का सम्मान करती है और राजनीति में उनका स्वागत करती है। इसके कुछ घंटे बाद भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर अग्रवाल के बयान की आलोचना की।
Shri Naresh Agarwal has joined Bhartiya Janata Party. He is welcome. However, his comments regarding Jaya Bachhan ji are improper and unacceptable.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) March 12, 2018
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया, ” नरेश अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। उनका स्वागत है। बहरहाल, जया बच्चन जी के खिलाफ उनके बयान अनुपयुक्त और अस्वीकार्य हैं।
(साभार- हिन्दुस्तान)