नाना पटोले ने कार्यकर्ताओं से धुलवाए पैर, बीजेपी बोली- कांग्रेस लोगों को हमेशा पैरों की धूल समझती है
महाराष्ट्र में कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले एक बार फिर विवादों में आ गए हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नाना पटोले का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कांग्रेस नेता पार्टी के कार्यकर्ता से अपने पैर पानी से साफ करवाते हुए नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के अकोला जिले के वाडेगांव में नाना पटोले का पैर कीचड़ में धंस गया था. इसके बाद कार्यकर्ता ने पानी से उनका पांव धोया.
सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गये पटोले
वीडियो में देखा जा सकता है कि नाना पटोले अपनी गाड़ी में बैठे हुए हैं और कार्यकर्ता उनका पैर धोते हुए दिख रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद नाना पटोले भाजपा और सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं.
बीजेपी ने बोला हमला
महाराष्ट्र भाजपा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कांग्रेस नेता नाना पटोले का वीडियो शेयर किया है. भाजपा ने एक्स पर लिखा, ‘‘कांग्रेस ने लोगों को हमेशा पैरों की धूल समझा है. महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले के पैर कीचड़ में सन गए तो उन्होंने एक कार्यकर्ता से पैर धोने को कहा. अगर सत्ता उनके हाथ में चली गई तो गरीबों का यही हाल होगा… यह वीडियो प्रमाण है.
In a shocking video, a Congress worker is seen washing Maharashtra Congress chief Nana Patole’s feet. It is the same party that went around lying to the Dalits that if BJP comes to power they will change the Constitution and remove reservation. And now this… How is this… pic.twitter.com/Fg1YvsvYzD
— Amit Malviya (@amitmalviya) June 18, 2024
सीएम योगी को लेकर की थी विवादित टिप्पणी
बता दें कि इससे पहले नाना पटोले ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि वह (सीएम योगी) अपने आप को संत बताते हैं और भगवा कपड़े पहनते हैं. सीता जी को जब रावण चुराने आया था तब वह भी भगवा कपड़ा पहन कर आया था. भगवा पहनकर गलत नीतियों का समर्थन करना गलत है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में जल संकट पर सियासी संग्राम जारी, बीजेपी ने सड़कों पर उतरकर किया प्रदर्शन
इसके अलावा नाना पटोले ने राम मंदिर को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. नाना पटोले ने लोकसभा चुनाव के बीच कहा था कि केंद्र में हमारी सरकार आएगी, तो राम मंदिर का शुद्धीकरण किया जाएगा. चारों शंकराचार्यों को बुलाकर राम मंदिर में विधिवत पूजा भी कराई जाएगी.