Nagpur Explosion: विस्फोट से दहला नागपुर ! धमाके में 9 लोगों की मौत ….

0

Nagpur Explosion: रविवार को नागपुर से एक दुखद घटना सामने आयी है, जहां नागपुर के बाजारगांव में सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में बड़ा धमाका हो गया है. इस धमाके में नौ लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, विस्फोट में मरने वालों में 6 महिलाएं और 3 पुरूष शामिल है. यह धमाका सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी के कास्ट बूस्टर प्लांट में पैकिंग के दौरान हुआ है, फिलहाल हादसे की सूचना मिलने पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. इस हादसे से स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रक्षा क्षेत्र में हथियार बनाने वाली सोलर ग्रुप की बाजारगांव स्थित इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव लिमिटेड में रविवार को विस्फोट हो गया.इस विस्फोटमें कंपनी में काम कर रहे नौ कर्मचारी मर गए. विस्फोट में मरने वालों में छह महिलाएं और तीन पुरुष शामिल है. इसके साथ ही आपको बता दें कि, रक्षा क्षेत्र में देश का सबसे बड़ा हथियार निर्माता सोलर ग्रुप की ओर से संचालित इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव लिमिटेड है, वर्तमान में यहां भारतीय सेना और नौसेना के लिए विभिन्न प्रकार के हथियार बनाए जाते हैं. साथ ही, यह कंपनी भारत से बाहर तीस से अधिक देशों में हथियार निर्यात करती है.

उद्यमी सत्यनारायण नुवाल द्वारा संचालित है कंपनी

बाजारगांव में संचालित कंपनी प्रसिद्ध उद्यमी सत्यनारायण नुवाल की है जो करीब 2 हजार एकड़ में बड़ी यू‍न‍िट फैली हुई है. सूत्रों ने बताया कि बाजारगांव स्थित कंपनी की सीबीएच 2 इकाई में काम करने वाले 12 में से 9 श्रमिकों की रविवार को मौत हो गई और सीबीएच 2 प्‍लांट की इमारत नष्ट हो गई. राज्य के पूर्व गृह मंत्री और मौजूदा विधायक अनिल देशमुख घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं. तय कार्यक्रम के मुताबिक, भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे फिलहाल 16 और 17 दिसंबर को नागपुर के दो दिवसीय दौरे पर हैं, घटना के बाद उनके यूनिट का दौरा करने की उम्मीद है.

Also Read : दुनिया के सबसे बड़ा कार्यालय भवन बनें ‘Surat Diamond Bourse’ की देंखें अद्भुत तस्वीरें….

इससे पहले भी हो चुका है अग्नि हादसा

यह कोई पहला अवसर नहीं है जब इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव्स कंपनी में आग लगने से हादसा हुआ हो, इससे पहले भी अगस्त माह में कंपनी की ओर से अपशिष्ट पदार्थों के निपटान के दौरान आग लग गई थी. इस हादसे में भी कचरे का निस्तारण कर रहे एक कर्मचारियों की आग की चपेट में आने से मौत हो गई थी, वही दूसरा गंभीर रूप से गंभीर रूप से झुलस गया था. उस घटना को अभी पांच महीने भी नहीं बीते थे कि, आज यह बड़ा विस्फोट हो गया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More