नईम कासिम बना हिज्बुल्लाह का चीफ…
आतंकी संगठन हिज्बुल्लाह को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. इसमें इजरायल के साथ तनातनी के बीच हिज्बुल्लाह ने अपने मुखिया का ऐलान कर दिया है. आज यानी मंगलवार को हिज्बुल्लाह की तरह जानकारी सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि उसका नया चीफ नईम कासिम होगा. यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब उत्तरीय इजरायल पर थोडी देर पहले रॉकेट दागा गया है, जिसमें कई लोग जख्मी भी हो गए है. घायलों में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है.
तीन दशकों बाद बदला चीफ
यह तीन दशकों के बाद हो रहा है कि हिज्बुल्लाह के चीफ में बदलाव किया गया है. इससे पहले हसन नसल्लाह ने तीन दशकों तक समूह का नेतृत्व किया था. अपने शासन में नसरल्लाह ने लेबनान में संगठन की जड़े मजबूत की है. वहीं हसन नसल्लाह की मौत के बाद शूरा परिषद ने लंबे मंथन के बाद नईम कासिम को अपना नया चीफ चुना है.
पुरानी नीतियों पर होगा कामः हिज्बुल्लाह
नए चीफ के ऐलान के साथ ही हिज्बुल्लाह अपना बयान जारी किया है, उसने कहा है कि, ”वे जीत हासिल होने तक नसरल्लाह की नीतियों पर काम करते रहेंगे और अल-अक्सा और फिलिस्तीनियों को अकेला नहीं छोड़ेंगे. नसरल्लाह की हत्या को लेबनान में शिया समुदाय के बीच के बड़े झटके के तौर देखा गया क्योंकि उनकी हत्या से पहले ही इजराइल ने समूह के कई वरिष्ठ नेताओं को मौत के घाट उतार दिया था. ऐसे में नईम कासिम की कोशिश होगी कि वह इजराइली आक्रमणों का मुकाबला करने के साथ-साथ अपने लड़ाकों का मोराल भी बूस्ट करें.”
Also Read: वाराणसी: मां अन्नपूर्णा का खुला दरबार, दर्शन और खजाना पाने के लिए उमड़ा भक्तोंं को सैलाब
कैसे हुई थी नसरल्लाह की मौत ?
आपको बता दें कि, हसन नसल्लाह की मौत जहरीले धुएं की वजह से दम घुटने से उसकी मौत हुई थी. वह बेरूत में हिज्बुल्लाह के गुप्त बंकर में छिपा हुआ था, जहां 27 सितंबर को इजरायली हमला हुआ था. इस हमले की चपेट में आने से नसल्लाह की मौत हो गई थी. बताया जा रहा है कि नसरल्लाह का गुप्त बंकर इजरायली हमले में क्षतिग्रस्त हो गया था, जिससे 64 वर्षीय नसरल्लाह को जहरीले धुएं में दम घुटने से मौत हो गई.