होटलों की सफेद चादरों का राज जानकर हो जाएंगे हैरान !
हम जब भी बाहर किसी ट्रिप पर जाने की प्लानिंग करते हैं तो उससे पहले वहां ठहरने के लिए किसी अच्छे होटल की तलाश करते हैं. इन होटलों में देखते हैं कि, सारी सुविधाएं हैं या नहीं.
हम जब भी बाहर किसी ट्रिप पर जाने की प्लानिंग करते हैं तो उससे पहले वहां ठहरने के लिए किसी अच्छे होटल की तलाश करते हैं. इन होटलों में देखते हैं कि, सारी सुविधाएं हैं या नहीं. इसके साथ ही वहां की लोकेशन कैसी है इसका भी खास ख्याल रखते हैं. लेकिन सबसे अहम बात जिसको हम देखते हैं वो ये होती है कि, उस होटल (hotels) में साफ-सफाई कैसी है और उस होटल की रेटिंग क्या है. इन सब चीजों को देखने के बाद ही हम होटल में रूम की बुकिंग करते हैं.
सिर्फ सफेद चादर ही क्यों बिछी होती है ?
होटल चाहे 5 स्टार हो या 2 स्टार सभी में अक्सर सफेद(White ) रंग की चादर बिछी होती हैं. क्या आपने कभी सोचा है कि सफेद रंग की चादर इतनी जल्दी गंदी हो जाती हैं फिर भी किसी और रंग की चादर क्यों नहीं बिछाते, जबकि इनकी सफाई करना मुश्किल होता है.
सफेद चादरों पर गंदगी आसानी से दिखाई देती है
होटलों में सफेद(White ) चादरों (hotels) को बिछाने के पीछे कोई बड़ी वजह सामने नहीं आई है. लेकिन जो बात हम आपको बताने जा रहे हैं वो भी आपको चौंका देगी. होटलों के बेडरूम में सफेद(White ) चादरों को इसलिए बिछाया जाता है जिससे गंदगी को आसानी से देखा जा सके और उनकी समय-समय सफाई की जा सके. इसलिए होटलों में अधिकतर चीजें सफेद रखी जाती हैं.
यह भी पढ़ें- परमबीर द्वारा उठाया गया मुद्दा ‘गंभीर’ : सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाई कोर्ट भेजा
आपको बता दें कि 1990 से पहले होटल रंगीन चादरों का इस्तेमाल किया करते थे. क्योंकि इन रंग बिरंगी चादरों पर लगी गंदगी आसानी से दिखाई नहीं देते थे.
होटलों की चेन ‘द वेस्टिन’ ने एक सर्वे किया
होटलों की चेन ‘द वेस्टिन’ ने एक सर्वे किया जिसमें यह पता लगाया कि लोगों की लग्जरी लाइफ क्या होती है. इस सर्वे में यह बात सामने आई कि लोग अपने घरों में रंगीन चादर ही इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा सफेद(White ) रंग स्ट्रेस को कम करने में मदद करता है.
इस कारण होटल (hotels) इंडस्ट्री लोगों के मन को शांत करने के लिए सफेद(White ) रंग की चादर इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा सफेद रंग पर गंदगी जल्दी पकड़ में आती है. सफेद चादर साफ करना आसान है. होटल (hotels) वाले सैकड़ों सफेद चादरें धुलने से ज्यादा ब्लीच की जाती हैं. इस कारण इन्हें साफ करना या इनके दाग धोना आसान होता है.
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)