कोविड-19: मुजफ्फरनगर की महिला को हुआ कोरोना वायरस
लखनऊ: नोएडा में शुक्रवार को दो कोरोना के मरीज मिले हैं जिसमें से एक मुज्जफरनगर की रहने वाली महिला है, पीड़िता जेपी अस्पताल में पैनक्रियाज ट्यूमर का ऑपरेशन कराने के लिए 7 अप्रैल को भर्ती हुई थी। जबकि दूसरी नोएडा के सेक्टर-50 की 21 वर्षीय युवती है चार दिन पहले खांसी-जुकाम के लक्षण दिखने पर स्वास्थ्य विभाग ने युवती का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था।
यह भी पढ़ें : PM मोदी ने के BJP जिलाध्यक्ष से की बात, मास्क के बदले गमछे का इस्तेमाल करें
नोएडा में कोरोना प्रभावित मरीजों की संख्या 64 हो गई है। उधर, 85 रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली और 21 संदिग्धों के नमूने जांच को भेजे है वहीं डॉक्टरों का तर्क है कि दूसरा मरीज मुज्जफरनगर का है, इसीलिए उसे यहां के रिकॉर्ड में शामिल नहीं किया जाएगा।
सीएमओ डॉ. एपी चतुर्वेदी ने बताया कि मुज्जफरनगर की रहने वाली 50 वर्षीय महिला है जो 7 अप्रैल को सेक्टर-128 स्थित जेपी अस्पताल में पैनक्रियाज ट्यूमर का ऑपरेशन कराने के लिए भर्ती हुई थी। ऑपरेशन से पहले चिकित्सकों ने पीड़िता की प्राइवेट लैब से जांच कराई। जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव मिली।
सीएमओ का कहना है कि महिला का ऑपरेशन हो चुका है। अस्पताल को सैनिटाइज कर पीड़िता को ऊपरी मंजिल खाली कराने के बाद वहीं पर आइसोलेट किया जा रहा है और ऑपरेशन थिएटर को भी सेनिटाइज किया गया है चूंकि महिला मुज्जफनगर की रहने वाली है, उसे जिले के रिकॉर्ड में शामिल नहीं किया जाएगा।
आपको बता दें कि शुक्रवार को नोएडा में 21 नए संदिग्धों के नमूने जांच के लिए भेजे गए वहीं अबतक कुल 1142 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे जा चुके हैं, जबकि 64 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है जिनका इलाज चल रहा है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या गुरुवार को बढ़कर 410 हो गई है। प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को लखनऊ में संवाददाताओं को बताया, “बुधवार को मरीजों की संख्या 361 थी जो आज बढ़कर 410 हो गई। ये सभी संक्रमित मरीज 40 जिलों के हैं।” उन्होंने बताया, “कुल संक्रमितों में से तबलीगी जमात के सदस्यों की संख्या 225 है। अब तक 31 लोग उपचारित होकर जा चुके हैं।”
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
यह भी पढ़ें : लॉकडाउन में बीवी-बच्चों के साथ निकला था ससुराल घूमने, पुलिस बन गई ‘खलनायक’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)