मुजफ्फरनगर : पूर्व गांव प्रधान ने गोली मारकर की आत्महत्या
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में गांव के एक पूर्व मुखिया ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि उदयवीर (60) ने खटोली पुलिस थाना इलाके के तहत उमेरपुर गांव में अपने घर में सोमवार शाम को आत्महत्या की।
क़र्ज़ को लेकर चिंतित था उदयवीर-
उदयवीर को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज किया है।
मृतक की पत्नी के अनुसार, उदयवीर ने बैंक से कर्ज लिया था जिसे चुकाने को लेकर वह चिंतित था। बैंक ने हाल ही में उसे नोटिस भेजा था।
पुत्र दिल्ली में करता है नौकरी-
उदयवीर सिंह का इकलौता पुत्र दिल्ली में नौकरी करता है। उसका एक भाई राजवीर सिंह कांग्रेस नेता और एक भाई यशवीर दिल्ली में रहता है।
संतोष कुमार त्यागी इंस्पेक्टर खतौली का कहना है कि उदयवीर ने गोली मारकार खुदकुशी की है।
प्रारंभिक जांच में मामला बीमारी के चलते आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।
यह भी पढ़ें: वाराणसी : दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या
यह भी पढ़ें: Video: पति की नाराजगी पर बिलख-बिलख कर रोईं राखी सावंत
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)