Muzaffarnagar: लिंटर गिरने से 20 मजदूर दबे, दो की मौत
सीएम योगी ने राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश
Muzaffarnagar: रविवार शाम उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक बड़ा हादसा सामने आया है.यहां एक निर्माणाधीन इमारत की छत गिर गई, जिससे दो मजदूर मारे गए हैं. वहीं 25 से 30 मजदूर बिल्डिंग के अंदर दबे होने की आशंका है. हादसे के तुरंत बाद मौके पर चीख पुकार मच गयी और आसपास के लोग जल्दी – जल्दी मलबा हटाना शुरू कर दिया. इसके बाद घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस बल तत्काल प्रभाव से राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया, ऐसे में पुलिस ने चार से पांच जेसीबी की मदद से मजदूरों को निकालना शुरू कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, 18 मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला जा सका है, लेकिन अभी भी मलबे में और मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. घटनास्थल पर मौजूद बचाव टीम लगातार दबे हुए लोगों को बाहर निकालने की कोशिश कर रही है. कई प्रशासनिक अधिकारी भी स्थान पर उपस्थित हैं और कर्मचारियों को निकालने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.
SSP अभिषेक सिंह ने दी ये जानकारी
हादसे के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान मुजफ्फनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया है कि, ‘… रविवार शाम 5:30 बजे सूचना मिली कि जानसठ थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग गिर गई है. उन्होंने कहा, हमारे पास 4-5 लिंटेल संरचनाएं हैं और हम मलबा हटाने की कोशिश कर रहे हैं. अभिषेक ने आगे बताया कि अभी तक 18 लोगों को बचा लिया गया है और पूरी उम्मीद है कि सभी मजदूरों को बचा लिया जाएगा…’
मुजफ्फरनगर के डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बताया कि, घटना के बारे में मुझे एसएसपी का फोन आया था.. अब तक, रेस्क्यू टीम ने 18 लोगों को निकाला गया है. इनमें से एक की मौत हो चुकी है, हम बाकी कर्मचारियों को सुरक्षित निकालने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.
Also Read: Horoscope 15 April 2024: त्रिग्रही योग के प्रभाव से चमकेगी इन राशियों की किस्मत
हादसे का सीएम योगी ने लिया संज्ञान
आपको बता दें कि, हादसे को सीएम योगी ने अपने संज्ञान में लिया है, इसके साथ ही सीएम योगी ने राहत कार्य में लगे कर्मचारियों और अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए है और सीएम योगी ने जख्मी मजदूरों को उचित उपचार के लिए मौके पर पहुंचाने के निर्देश जारी किया है.