अपने निकाह पर मुस्लिम बेटी ने CM योगी को दिया न्यौता, तोहफे में कर दी ये डिमांड, लेटर वायरल
यूपी की संगम नगरी कहे जाने वाले प्रयागराज से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां पर मुस्लिम बेटी ने अपने निकाह के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को न्यौता भेजा है और उनसे खराब सड़क बनवाने की डिमांड की है। जिसका लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सीएम योगी को लेटर भेजने वाली इस बेटी का नाम नुकुश फातिमा है और अगले महीने यानि दिसंबर की 7 तारीख को उसका निकाह होना है।
दरअसल, अगले महीने दुल्हन बनने जा रही नुकुश फातिमा ने सीएम योगी को अपनी शादी में आने का न्यौता भेजा और दहेज में अपने घर के पास लगभग 200 मीटर की खराब सड़क बनाने और आस-पास फैली गंदगी को साफ कराए जाने की मांग की है, ताकि शादी में आने पर खुद सीएम योगी और उनके मेहमानों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े।
प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के अबू बकरपुर मोहल्ले में रहने वाली नुकुश फातिमा अपने परिवार के साथ निकाह की तैयारियों में जुटी हैं। लेकिन, उनके घर से मुख्य सड़क से लगभग 200 मीटर की सड़क जर्जर है और गिट्टी उखड़ी हुई है। जिससे लोगों को निकलने में काफी परेशानी हो रही हैं। नुकुश के पिता मोहम्मद अता अफजल के मुताबिक, योगी सरकार सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का अभियान चला रही है। लेकिन उनके घर तक की सड़क बेहद खराब है। 7 दिसंबर को बेटी की शादी है। शादी में आने वाले मेहमानों को सड़क खराब होने से परेशानी होगी।
इसको लेकर नुकुश के भाई ने जिलाधिकारी, नगर आयुक्त और स्थानीय विधायक को कई बार पत्र लिखकर सड़क बनाए जाने की मांग की थी। इसके साथ ही दो बार आईजीआरएस पोर्टल पर भी सड़क बनाए जाने की मांग की। लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तब खुद नुकुश फातिमा ने खुद सीएम योगी को अपनी शादी में आने का न्यौता भेजा और तोहफे में मुख्य सड़क से घर तक आने वाली लगभग 200 मीटर सड़क बनाए जाने और रास्ते में फैली गंदगी की सफाई कराए जाने की मांग की है।
नुकुश के परिजनों का कहना है कि पिछले 15 सालों से इलाके में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है। साथ ही डेयरी संचालकों द्वारा गोबर और गंदगी फैलाई गई है, जिससे भी लोगों को परेशानी होती है।