राहुल : पुलिस अधिकारी की हत्या बेहद खराब हालात का परिचायक
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को कहा कि एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की हत्या इस बात को दर्शाता है कि जम्मू एवं कश्मीर के हालात ‘बद्तर’ हो चुके हैं और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की नाकामी के कारण राज्य को कई दशक पीछे जाते हुए देखना ‘हृदय विदारक’ है।
राहुल ने ट्वीट किया, “पुलिस उपाधीक्षक अयूब पंडित की हत्या बेहद खराब हालात का परिचायक है। इस खौफनाक घटना पर दुख जताने के लिए शब्द नहीं हैं।”
Also read : फरीदाबाद में महिला के मस्तिष्क से निकला 200 ग्राम का ट्यूमर
उन्होंने कहा, “भाजपा-पीडीपी की पूरी तरह नाकामी के कारण राज्य को कई दशक पीछे जाते हुए देखना ‘हृदय विदारक’ है।”
उल्लेखनीय है कि एक भीड़ ने श्रीनगर में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी, जिसके बाद आक्रोश फैल गया और मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने इस अपराध को ‘विश्वास की हत्या’ करार दिया।
पुलिस उपाधीक्षक का शव नौहट्टा इलाके में जामिया मस्जिद के बाहर शुक्रवार सुबह पड़ा मिला, जहां गुरुवार रात उनकी हत्या की गई थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)