हरियाणा की मुन्नी ने जीता GAIL इंडिया द्वारा आयोजित मैराथन का ख़िताब
लखनऊ: गेल इंडिया के तत्वाधान में दुबग्गा चौराहे से शुरू हुई 21 किलोमीटर लंबी महिला हाफ मैराथन में हरियाणा की मुन्नी देवी ने बाजी मारी. उन्हें को हुई है मैराथन दुबग्गा चौराहे से बिठौली तिराहे होते हुए वापस दुबग्गा चौराहे पर पूरी हुई. जिसमें जिसमें सीआईएसएफ की रेनू दूसरे और अमरोहा की रेनू सिंह तीसरे स्थान पर रही.
मैराथन को हरी झंडी दिखाते हुए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी डंडा ने कहा कि अगले साल हाफ नहीं बल्कि फुल मैराथन होगी. वही सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने वाली नीतियों पर काम कर रही है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक ने इस मैराथन को महिला सशक्तिकरण का प्रतीक बताया है.
आज के नौजवान के लिए ऐतिहासिक समय
कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा आज मेरा सौभाग्य है की आज इस मैराथन में शामिल होने का अवसर मिला है. उन्होंने कहा मै ये कहना चाहता हूँ की आज की नौजवान पीढ़ी के लिए एतिहासिक समय है. आज का जो अमृत महोत्सव है उसमे हमने 75 साल के गुजरे हुए पलों को याद कर विकसित भारत का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा हमने अमृत भारत से निकलकर विकसित भारत की कल्पना की है. नड्डा ने कहा विकसित भारत के लिए सभी को साथ लेकर चले हैं. नड्डा ने कहा हमारे पीएम मोदी की सोच है की भारत में चार ही जातियां हैं जिसमे महिला, युवा, किसान, गरीब शामिल है.
हाफ मैराथन में 18 वर्ष से ऊपर की महिलाये शामिल
बता दें की महिला हाफ मैराथन में 18 वर्ष से ऊपर की महिलाएं शामिल हुई हैं. इसके लिए 1 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक रजिस्ट्रेशन हुआ था . रजिस्टर्ड प्रतिभागियों को 20 से 25 दिसंबर तक चेस्ट नंबर अलॉट किए गये थे. आज रविवार को 22 किमी की महिला हाफ मैराथन दौड़ दुबग्गा चौराहा से शुरू हुई और भिटौली तिराहा होते हुए वापस दुबग्गा चौराहा पर समाप्त हो गई केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने बताया कि पुरुषों की नशामुक्त हाफ मैराथन दौड़ की तरह महिलाओं की इस हाफ मैराथन दौड़ में प्रथम विजेता को तीन लाख व द्वितीय विजेता को दो लाख व तृतीय विजेता को एक लाख रुपए का पुरस्कार दिया.