फ्रांस में पैगंबर के विवादित कार्टून पर कत्ल-ए-आम को मुनव्वर राना ने बताया जायज

0

फ्रांस में पैगंबर मोहम्मद के विवादित कार्टून को लेकर हत्या का मामला पूरी दुनिया में छाया हुआ है। पेरिस में फ्रांसीसी शिक्षक सैमुअल पेटी का सिर कलम कर दिया गया था। सैमुअल ने अपने छात्रों को पैगंबर मोहम्मद के कार्टून दिखाए थे।

शिक्षक की हत्या के बाद फ्रांस के एक चर्च में हमलावर ने एक महिला का गला काट दिया और दो अन्य लोगों की भी चाकू मारकर हत्या कर दी। इन हत्याओं को देश के जाने माने शायर मुनव्वर राना ने जायज ठहराया है।

मशहूर शायर मुनव्वर राना का कहना है कि अगर कोई हमारी मां का या हमारे बाप का ऐसा कार्टून बना दे तो हम तो उसे मार देंगे। मुनव्वर राना इन दिनों अपनी शायरी से ज्यादा अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं।

विवादों में रहते है मुनव्वर राना के बयान-

वहीं, मुनव्वर राना ने कहा कि एमएफ हुसैन ने हिंदू देवी-देवताओं की विवादित पेंटिंग्स बनाईं तो उस 90 साल के बूढ़े आदमी को देश छोड़कर भागना पड़ा। हुसैन इस बात को जान चुके थे कि यदि उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उन्हें मार दिया जाएगा। गैर मुल्क में उसकी मौत हुई।

मुनव्वर राना ने यह भी कहा, ‘जब हिंदुस्तान में हजारों साल से ऑनर किलिंग को जायज मान लिया जाता है कोई सजा नहीं होती है तो फ्रांस की घटना को नाजायज कैसे कहा जा सकता है।’

यह भी पढ़ें: बेटियों पर FIR होने पर बोले मुनव्वर राना- मुझ पर दर्ज करो मुकदमा, ऐसी बागी बेटियां पैदा की

यह भी पढ़ें: रंग ला रहा है गठबंधन का असर, जीत की तरफ बढ़ रहीं तबस्सुम

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More