AIB के तन्मय भट्ट के खिलाफ एफआईआर दर्ज, PM मोदी का बनाया मजाक
नई दिल्ली। युवाओं के बीच फेमस यूट्यूब चैनल एआईबी के तन्मय भट्ट के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। खबरों के मुताबिक, तन्मय भट्ट के खिलाफ यह एफआईआर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मजाक बनाने पर दर्ज की गई है।
एआईबी ने पीएम मोदी की एक तस्वीर पर स्नैपचैट का डॉग लगाकर एक फनी तस्वीर शेयर की है जिसके लिए एआईबी और उसके को-फाउंडर तन्मय भट्ट के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
ये भी पढ़ें – Independence day पर तिरंगे के साथ लें सेल्फी, री-ट्वीट करेगी मोदी सरकार
लोगों की आपत्ति के बाद मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने यह एफआईआर दर्ज की है। इससे पहले भी एआईबी विवादों में रहा है। इससे पहले भी अपने कार्यक्रम एआईबी रोस्ट को लेकर इस चैनल के खिलाफ पहले भी एफआईआर दर्ज हो चुकी है। सचिन तेंदुलकर और लता मंगेशकर की मिमिक्री करने पर भी तन्मय भट्ट लोगों के गुस्से का शिकार हो चुके हैं।
खबरों के मुताबिक, एआईबी की इस हरकत पर एक ट्विटर ने मुंबई पुलिस को ट्विट कर कहा कि इस तरह के भद्दे मजाक के खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाना चाहिए। बता दें कि मुंबई पुलिस की साइबर टीम इस मामले की जांच कर रही है।
वहीं, तन्मय भट्ट ने एक पोस्ट शेयर कर उस फनी फोटो का बचाव किया है और ट्विटर के जरिए अपना पक्ष रखा है। इससे पहले भी मुंबई पुलिस को एआईबी में अश्लील भाषा के यूज को लेकर कई शिकायतें मिल चुकी हैं। बता दें कि पुणे में इस शो से जुड़े 14 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी, जिसमें कई फिल्मी हस्तियां भी शामिल थीं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)