कम उम्र की बड़ी पारी… मुंबई के खिलाडी ने तोडा यशस्वी का रिकॉर्ड…

0

नई दिल्ली: भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी बल्लेबाज एक तरफ ऑस्ट्रेलिया में धमाल मचा रहे है वहीँ, दूसरी तरफ उनका रिकॉर्ड देश में ही टूट गया है. मुंबई के बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने यशस्वी जायसवाल का लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे कम उम्र में 150 रन से बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है उन्होंने मुंबई की ओर से खेलते हुए नया रिकॉर्ड बनाया, पहले यह रिकॉर्ड यशस्वीके नाम था.

आयुष म्हात्रे ने खेली 181 रन की पारी…

बता दें कि, मुंबई की तरफ से खेलते हुए आयुष म्हात्रे ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए 181 रन की पारी खेली. उन्होंने यह पारी 117 गेंदों में खेली इस दौरान आयुष म्हात्रे ने 15 चौके और 11 छक्के लगाए. उनकी इस पारी के बदौलत मुंबई ने 403 रन बनाए वहीँ, जवाब में नागालैंड की टीम ने 9 विकेट की बदौलत 214 रन ही बना सकी.

ALSO READ : प्रोफेसर अमित पात्रा ने IIT खड़गपुर के निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार संभाला

आयुष म्हात्रे ने 17 साल 168 दिन में खेली पारी….

गौरतलब है कि, आयुष म्हात्रे ने यह पारी महज 17 साल 168 दिन में खेली. इतना ही नहीं इसी के साथ यह लिस्ट ए क्रिकेट (50-50 ओवर के मैच) में पहला मौका है जब इतने कम उम्र के बैटर ने 150 रन से बड़ी पारी खेली है.इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के बल्लेबाज यशस्वी के नाम था जिन्होंने 17 साल और 291 दिन में दोहरा शतक लगाया था और 203 रन की पारी खेली थी.

ALSO READ : कैडबरी ने खोया 170 साल का शाही भरोसा, गुणवत्ता पर उठे सवाल

ऑस्ट्रेलिया में चमक रहे जायसवाल…

बता दें कि इस समय भारत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और जायसवाल टीम का हिस्सा है. इस दौरे पर जहाँ भारत के ज्यादातर बल्लेबाज फ्लॉप है वहीँ, यशस्वी जायसवाल सभी मैचों में रन बरसा रहे है. पर्थ में शतक बनाने के बाद जायसवाल ने मेलबर्न में भी 82 और दूसरी पारी में 84 रन बनाए.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More