मुबंई : भरभरा कर गिरी चार मंजिला इमारत, 50 लोगों के फंसे होने की आशंका
मुबंई के डोंगरी इलाके में एक चार मंजिला इमारत गिरने से बड़ा हादसा हो गया। यहां पर चार मंजिला बिल्डिंग भरभरा कर गिर गई। इस हादसे में 40 से 50 लोगों के फंसे होने की आशंका है। राहत व बचाव कार्य जारी है। मौके पर दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीमें पहुंच गई हैं।
चश्मदीदों के मुताबिक मलबे में करीब 8 से 10 परिवार दबे हो सकते हैं। इस हादसे में अभी तक प्रशासन की ओर से दो लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। इसके अलावा पांच लोगों का सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
बीएमसी की ओर से अभी एक शेल्टर होम खोला गया है जहां पर इस बिल्डिंग के निवासियों के रुकने की व्यवस्था की जाएगी। मौके पर 10 से ज्यादा एम्बुलेंस पहुंच गई हैं जो घायलों को अस्पताल ले जाने में मदद कर रही है।
हादसे के बाद आसपास की इमारतों को भी खाली कराया गया है। प्रशासन की मदद के लिए स्थानीय निवासी भी सामने आए हैं और मलबा हटने में मदद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: नोएडा के बाद गाजियाबाद में गिरी निर्माणाधीन बिल्डिंग
यह भी पढ़ें: यमुना एक्सप्रेसवे हादसा : 60 फीट नीचे नाले में गिरी बस, 29 की मौत
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)