मुल्तानी मिट्टी त्वचा के लिए होती है फायदेमंद, जानें चेहरे पर लगाने के तरीके

0

ल्तानी मिट्टी ऐसी चीज है जिसका घरेलू नुस्खों में भी खूब इस्तेमाल होता है और स्किन केयर प्रोडक्ट्स में भी. मुल्तानी मिट्टी के इस्तेमाल की बात करें तो यह दादी-नानी के समय से त्वचा की देखभाल के लिए लगाई जाती रही है. आखिर लगाई भी क्यों ना जाए, इसके फायदों की गिनती जो इतनी लंबी है. इसे लगाने पर त्वचा की बाहरी सतह से ऑयल और गंदगी निकल जाती है और अन्य अशुद्धियां भी दूर होती हैं. इसके अतिरिक्त मुल्तानी मिट्टी चेहरे से ब्लैकहेड्स, वाइटहेड्स और डेड स्किन को दूर करती है. यह अनइवन स्किन की दिक्कत दूर करने और चेहरे को निखारने में भी असरदार है. जानिए मुल्तानी मिट्टी से किस-किस तरह से फेस पैक बनाए जा सकते हैं.

मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक्स…

चेहर से फोड़े-फुंसी दूर करने के लिए मुल्तानी मिट्टी के इस फेस पैक को बनाकर लगाएं. एक कटोरी में भीगी हुई मुल्तानी मिट्टी लें और उसमें शहद और हल्दी का पाउडर मिलाएं. चेहरा धोकर इस फेस पैक को लगाएं और 10 से 15 मिनट बाद फेस वॉश कर लं.

नीम के साथ…

एक कटोरी लेकर उसमें 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी और एक चम्मच नीम का पाउडर मिला लें. मिक्स करने के लिए नींबू का रस डालें और थोड़ा पानी मिला लें. इसके बाद कुछ देर इस पैक को लगाकर रखें और जब पैक सूख जाए तो चेहरा हल्के हाथ से रगड़ते हुए धो लें. त्वचा निखर जाएगी और पिंपल्स भी दूर होंगे.

नारियल तेल के साथ…

चेहरे से टैनिंग दूर करने के लिए मुल्तानी मिट्टी में नारियल का तेल और चीनी बराबर मात्रा में लेकर मिला लें. इस पेस्ट को चेहरे पर 10 से 15 मिनट लगाए रखें और फिर स्क्रब की तरह हल्के हाथों से मलते हुए छुड़ा लें. त्वचा साफ नजर आने लगेगी.

चंदन के साथ…

स्किन से एक्सेस ऑयल हटाने में मुल्तानी मिट्टी का यह फेस पैक आपके काम आएगा. इस फेस पैक को बनाने के लिए मुल्तानी मिट्टी के पाउडर में बराबर मात्रा में चंदन का पाउडर लेकर मिला लें. इसमें पानी या गुलाबजल डालें और फेस मास्क बनाएं. चेहरे पर 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें.

Also Read: याददास को करना चाहते है मजबूत, तो डाइट में शामिल करे ये फूड

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More