कोरोना पॉजिटिव पाए गए मुलायम सिंह यादव और उनकी पत्नी की हालत स्थिर
कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव और उनकी पत्नी साधना की हालत स्थिर है। उनके परिवार के सदस्य ने गुरुवार को ये जानकारी दी। मुलायम सिंह यादव और उनकी पत्नी बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
दोनों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाए गए। लेकिन गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हुए, क्योंकि दोनों की उम्र ज्यादा है।
माननीय नेताजी का स्वास्थ्य स्थिर है. आज कोरोना पॉज़िटिव होने पर गुड़गाँव के मेदांता में उन्हें स्वास्थ्य-लाभ के लिए भर्ती कराया था.
हम वरिष्ठ डॉक्टरों के निरंतर संपर्क में हैं और समय-समय पर सूचित करते रहेंगे.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 14, 2020
सूत्रों ने कहा कि दोनों की हालत स्थिर है और डॉक्टरों के संपर्क में हैं।
बता दें कि मुलायम सिंह यादव को दूसरी बीमारियों के इलाज के लिए हाल ही में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
यह भी पढ़ें: सिपाही की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका; शक के घेरे में महिला कॉन्स्टेबल
यह भी पढ़ें: सिपाही की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका; शक के घेरे में महिला कॉन्स्टेबल
यह भी पढ़ें: थाने में ही सुरक्षित नहीं महिला सिपाही! SHO पर छेड़छाड़ का आरोप, बोली-कभी छूते हैं गाल तो कभी…