सुनें, देश-दुनिया की बड़ी खबरें, सिर्फ 2 मिनट में

0

भागदौड़ भरी जिदंगी में कहीं खबरों से आप छूट न जाए इसलिए सिर्फ 2 मिनट में देश और दुनिया की बड़ी खबरें सुनें। खबरों जो आपके लिए बेहद जरूरी है।

Story 1 मुलायम सिंह यादव अस्पताल में भर्ती

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव को तबीयत बिगड़ने पर लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल मुलायम सिंह यादव की हालत सामान्य है। डॉक्टरों के मुताबिक मुलायम सिंह को पिछहले पांच दिनों से पेट में कब्ज की शिकायत थी। एंडोस्कोपी के जरिए उनका उपचार किया गया, जिसके बाद अब उनकी स्थिति सामान्य है। शुक्रवार को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता है। अस्पताल में मुलायम सिंह के साथ शिवपाल यादव और डिम्पल यादव मौजूद हैं।

Story 2 जून-जुलाई में बढ़ेंगे कोरोना के मामले

कोरोना के बढ़ते मामले देशभर में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया का अहम बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि जून-जुलाई में कोरोना के केस तेजी से बढ़ेंगे। गुलेरिया ने कहा, ‘दो चीजें देखने की जरूरत है, जैसे-जैसे केस बढ़ रहे हैं, हमारी टेस्टिंग भी बढ़ी है। अगर हम सफलता चाहते हैं, तो टेस्टिंग भले ही बढ़े, केस कम होने चाहिए।. हमें सतर्क रहना चाहिए।

Story 3 – विशाखापट्टनम में जहरीली गैस का तांडव

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक फार्मा कंपनी में गैस लीक होने से हाहाकार मच गया। गैस लीक होने से एक बच्चा समेत 10लोगों की मौत हो गई है। वहीं 5000 लोग बीमार हैं। पूरे शहर में अफरा तफरी मच गई है और अभी भी हालत नियंत्रण में नहीं है। स्थानीय प्रशासन और भारतीय नौसेना ने फैक्ट्री के पास के गांवों को खाली करा लिया है।

यह भी पढ़ें: विशेष ट्रेन से लखनऊ पहुंचे 800 से ज्यादा मजदूर

Story 4 काशी विश्वनाथ मंदिर में आरती को लेकर विवाद

काशी विश्वनाथ में होने वाली सप्तऋषि आरती को लेकर विवाद बढ़ गया है। मंदिर प्रशासन ने आरती करने वाले सभी 13 अर्चकों के पास को निरस्त कर दिए हैं। जिसे लेकर पुजारियों में गुस्सा है। बताया जा रहा है कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण के दौरान एक मंदिर टूटा था, जिसे लेकर विवाद चल रहा था।

Story 5 – मुम्बई से लौटे युवक पर हंगामा

वाराणसी के भेलूपुर इलाके में कोरोना के दौरान मुंबई से वापस लौटे युवक को मोहल्ले में घूमने से रोकना कुछ लोगों को भारी पड़ गया। लोगों के एतराज से गुस्साए दबंगों ने एक परिवार पर धावा बोल दिया। मारपीट में 2 लोग जख्मी हो गए। वहीं पुलिस पर घटनाको दबाने के आरोप लगे हैं। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More