मुलायम सिंह यादव की जयंती पर सपाई बोले, नेताजी थे सच्चे देशभक्त
वाराणसी: समाजवादी पार्टी महानगर की ओर से भेलूपुर स्थित कैंप कार्यालय में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की 86वीं जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया. इस दौरान उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचे लोगों ने कहा कि नेताजी सच्चे देशभक्त थे. समाजवादी पार्टी के लोग आज भी उनके आदर्शों पर चलने का कार्य कर रहे हैं.
मुलायम के आदर्श आज भी प्रासंगिक
वक्ताओं ने कहा कि हम समाजवादियों के आदर्श भारतीय धर्मनिरपेक्ष तथा नीति के स्तंभ समाजवादी पार्टी के संस्थापक गरीबों मजलूमों अल्पसंख्यकों व्यापारियों तथा नौजवानों के मसीहा पूर्व रक्षा मंत्री भारत सरकार, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री, पद्म विभूषण स्वर्गीय नेताजी मुलायम सिंह यादव की 86 जयंती पर सैकड़ो की संख्या में समाजवादी पार्टी के सच्चे सिपाहीजगह-जगह पहुंचे हुए हैं और अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं. वक्ताओं ने कहा कि नेताजी ने शहीद सैनिकों के शव को राजकीय सम्मान के साथ घर पर भेजने की व्यवस्था प्रारंभ कराया था. भारत के हर नागरिक का सम्मान करना मुलायम सिंह से सीखते थे. आज भी उनके आदर्श प्रासंगिक हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री बहादुर यादव ने की. कार्यक्रम का संचालनम हासचिव योगेंद्र यादव ने किया.
ALSO READ : हाफ एनकांउटर में बहुचर्चित निहाल सिंह हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार
इनकी रही मौजूदगी…
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सत्य प्रकाश सोनकर, मनोज राय धूपचंडी, डॉ. सूबेदार सिंह, महेंद्र यादव, राजू यादव, प्रदेश सचिव बिना सिंह, अध्यक्ष महिला सभा आरती, रितेश केसरी, राहुल गुप्ता, अब्दुल कलाम, अनिल पटेल, पूजा यादव, ज्ञानेंद्र मिश्रा, भैया लाल यादव, अनिल साहू, राजवीर सिंह, अजहर अली, धीरज यादव आदि लोग शामिल रहे. लोगों का धन्यवाद ज्ञापन रामजी यादव ने किया.