भाजपा ने लगाए ‘मुलायम के मन’ की बात वाले पोस्टर
सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के सदन में दिए एक बयान ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुश्किल में डाल दिया है तो दूसरी तरफ भाजपा ने उनकी सराहना की है। मुलायम सिंह यादव के बयान के बाद लगे पोस्टर चर्चा का विषय बन गए है।
ये पोस्टर भाजपा कार्यकर्ता ताहिर हुसैन ने लगाए है। इस पोस्टर में लिखा गया है कि मुलायम सिंह यादव जी का धन्यवाद आपने लोकसभा में 125 करोड़ देशवासियों के मन की बात कही है। साथ में सदन में जब मुलायम सिंह यादव ने पीएम मोदी को लेकर बयान दिया था वो तस्वीर भी लगाई है।
Also Read : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में ब्लैक जैकेट पर ‘पाबंदी’
पीएम मोदी से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष की तस्वीर लगी है
पोस्टर में पीएम मोदी से लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पांडे की फोटो लगाई गई है।
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है ये पोस्टर
भारतीय जनता पार्टी से समर्थक इस इस पोस्टर को सोशल मीडिया से लेकर फेसबुक तक जमकर शेयर किया जा रहा है।
मेरी कामना है कि पीएम बने मोदी
मुलायम सिंह यादव ने कहा कि मेरी कामना है कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी फिर से पीएम बने। मैं जब भी मोदी से किसी काम के लिए मिला मेरा का हुआ है। मुलायम सिंह का पीएम मोदी ने अभिवादन किया।वहीं मुलायम सिंह यादव के भाई और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी संरक्षक शिवपाल यादव की पार्टी की तरफ से आए बयान में कहा गया है कि मुलायम सिंह मनोस्थिति ठीक नहीं है। मुलायम घर में प्रताड़ित हैं।मुलायम सिंह दबाव में हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)