नए डीजीपी की रेस में मुकुल गोयल सबसे आगे, रेस में आगे चल रहे ये तीन नाम

मुकुल गोयल हो सकते हैं नए डीजीपी

0

उत्तर प्रदेश के नए पुलिस मुखिया के नाम पर बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुहर लगाएंगे। मुकुल गोयल के नाम पर मुहर लगने की चर्चा सबसे तेज है। दिल्ली में मंगलवार को संघ लोक सेवा आयोग की बैठक में अगले डीजीपी को लेकर तीन अधिकारियों का पैनल तय कर दिया गया। बैठक में मुख्य सचिव आरके तिवारी व डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी भी शामिल थे।

ये भी पढ़ें- यूपी के DGP समेत ये 21 बड़े पुलिस अफसर आज हो रहे रिटायर,जाने कौन होंगे नए डीजीपी

रेस में आगे चल रहे 3 नाम

उत्तर प्रदेश में इस बार भी नए डीजीपी के चयन में वरिष्ठता सूची को ही वरीयता दी गई है। नए डीजीपी की रेस में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात 1987 बैच के आइपीएस मुकुल गोयल सबसे आगे हैं। गोयल केंद्र में बीएसएफ में एडीजी हैं। वह सपा के शासनकाल में एडीजी कानून व्यवस्था के पद पर रह चुके हैं। इनके अलावा इसी बैच के आइपीएस और वर्तमान में डीजी ईओडब्ल्यू डा. आरपी सिंह का नाम है। दोनों अफसरों ने मंगलवार शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात भी की।

संघ लोक सेवा आयोग के पैनल में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात 1986 बैच के आइपीएस अधिकारी नासिर कमाल का नाम भी शामिल है। मुकुल पूर्व में एडीजी कानून-व्यवस्था के अहम पद पर तैनात रह चुके हैं, जबकि डॉ.आरपी सिंह वर्तमान में डीजी ईओडब्लूय व एसआइटी हैं और कई अहम जांचों को अंजाम तक पहुंचा चुके हैं।

कौन हैं मुकुल गोयल

1987 बैच के IPS अफसर मुकुल गोयल मूल रूप से यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के रहने वाले हैं। मुकुल गोयल आईआईटी दिल्ली से बीटेक हैं, साथ ही एमबीए भी हैं। यूपी के अपने कार्यकाल के दौरान मुकुल गोयल आजमगढ़ के एसपी और वाराणसी, गोरखपुर, सहरानपुर, मेरठ जिलों के एसएसपी भी रह चुके हैं। मुकुल गोयल कानपुर, आगरा, बरेली रेंज के डीआईजी और बरेली जोन के आईजी भी रह चुके हैं। इसके अलावा IPS मुकुल गोयल केंद्र में आईटीबीपी, बीएसएफ, एनडीआरएफ में भी काम कर चुके हैं। यूपी में एडीजी रेलवे, सीबीसीआईडी और अखिलेश यादव की सरकार में यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर भी मुकुल गोयल रह चुके हैं। जानकारी के मुताबिक आज दोपहर बाद तक यूपी सरकार अगले डीजीपी के पद पर मुकुल गोयल के नाम की घोषणा कर देगी।

ये भी पढ़ें- खेल कोटे में कॉन्स्टेबल की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, 2 सितंबर तक करें आवेदन

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More