मुख्तार की मौत, पुलिस हर स्थिति से निपटने को तैयार
माफिया डान मुख्तार अंसारी की मौत आज रात बांदा के अस्पताल में हो गई. नौ डाक्टरों की टीम ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन नाकामयाब रहे. यह खबर फैलती इसके पहले ही पूर्वांचल के सभी जिलों में जहां अलर्ट जारी कर दिया गया वहीं प्रदेश के लगभग एक दर्जन जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है. खासकर वाराणसी, मऊ, गाजीपुर में पुलिस प्रशासन को खास तौर पर चौकन्ना रहने के साथ ही किसी भी आकस्मिक स्थिति से निबटने के लिए तैयार रहने के आदेश दिए गए हैं.
Also Read : पूर्वांचल के माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की मौत, हाई अलर्ट
मुख्यमंत्री ने जारी किए ये आदेश
मुख्तार की मौत को लेकर सीएम योगी स्वयं स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने इस संबंध में एक विशेष मीटिंग भी बुलाई है जिसमें प्रदेश के डीजीपी समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद हैं. मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किए हैं किसी भी कीमत पर कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आनी चाहिए.
मुख्तार की मौत, कानून को मारने जैसा
दूसरी ओर मुख्तार के मृत्यु पर समाजवादी ने जहां शोक संदेश जारी किया है वहीं बिहार के बाहुबली पप्पू यादव ने बयान जारी कर कहा है कि मुख्तार की मौत, कानून को मारने जैसा है. उनके इस बयान को कई मामलों में सरकार विरोधी माना जा रहा है. गौरतलब है कि दो दिन पहले ही मुख्तार की तबीयत खराब होने पर बांदा में भर्ती कराया गया था. उनसे मिलने उनके परि्वार के लोग भी पहुंचे थे. बाद में पुनः मुख्तार की तबीयत खराब होने पर अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें बचाया नहीं जा सका.
देर रात बांदा पहुंचेगा मुख्तार का परिवार
उधर मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात को लगभग 2:30 बजे मुख्तार के परिवार के लोग बांदा अस्पताल पहुंच जाएंगे. प्रशासन ने तय किया है कि परिवार के सामने ही वीडियोग्राफी कराने के बाद शव का अन्त्य परीक्षण कराया जाएगा. पोस्टमार्ट्म के बाद मुख्तार के शव को गाजीपुर ले जाया जाएगा.
शव को ले जाने का रूट प्लान पुलिस ने तैयार कर लिया गया है. शव ले जाने के काफिल में 26 गाड़ियों के रहने की बात कही जा रही है.