मुठभेड़ में मारा गया मुख्तार का इनामी शूटर पंकज यादव…

0

उत्तर प्रदेश के जिला मथुरा में बुधवार को यूपी ने मुठभेड़ में एक लाख के इनामी और पूर्वांचल के कुख्यात अपराधी पंकज यादव को मार गिराया है. हालांकि, इस मुठभेड़ के दौरान उसका साथी फरार हो गया है, जिसकी तलाश पुलिस सरगर्मीं से कर रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यूपी पुलिस और एसटीएफ ने मिलकर इस एनकाउंटर को अंजाम दिया है. शूटर पंकज यादव के ऊपर एक लाख रुपये का इनाम रखा गया था. पुलिस ने मारे गए बदमाश के पास से एक लाइसेंसी पिस्तौल और एक विदेशी पिस्तौल बरामद की है.

हत्या संग दो दर्जन संगीन मामले थे दर्ज

पुलिस के अनुसार पंकज यादव मऊ जिले के थाना रानीपुर क्षेत्र के गांव ताहिरपुर का निवासी था. उस पर हत्या सहित लगभग दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज किए गए थे. इतना ही नहीं पवन कई पुलिसकर्मियों की हत्या भी कर चुका था. बताया गया है कि, वह माफिया मुख्तार अंसारी से लेकर शाहबुद्दीन और मुन्ना बजरंगी जैसे खतरनाक गुटों में शार्प शूटर के रूप में काम कर चुका था.

साथी बदमाश फरार

दरअसल, ये पूरा मामला मथुरा थाना क्षेत्र का है. आज सुबह चार बजे पंकज यादव अपने साथी के साथ कहीं जा रहा था. उस समय, मुखबिर की सूचना पर पुलिस और एसटीएफ ने आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर ब्रज की रसोई के आगे रोषू गढ़ी के पास घेराबंदी कर ली. सूत्रों ने बताया कि, पवन और एसटीएफ के बीच मुठभेड़ लगभग एक घंटे तक जारी रही. इसमें पंकज ने दस राउंड गोलियां चलाई थीं. इस दौरान पुलिस ने भी प्रतिक्रिया में फायरिंग की थी, जिसमें कुछ गोलियां पवन को लगी. मौके पर जख्मी मिले पवन यादव को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों नें उसे मृत घोषित कर दिया. इस दौरान उसके साथ रहा बदमाश मौके से फरार हो गया .

Also Read: भारतीय एवं विश्व इतिहास में 7 अगस्त, अवनींद्रनाथ टैगोर के साथ इनका भी हुआ था जन्म 

ठेकेदार मन्ना सिंह हत्या में शामिल था नाम

 

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एनकाउंटर स्थल से एक पिस्टल, 32 बोर की रिवॉल्वर और एक बाइक बरामद की है. पंकज यादव पर मऊ के ठेकेदार मन्ना सिंह की हत्या और एक पुलिसकर्मी की हत्या का आरोप था. फिलहाल, पुलिस उसके भाग गए साथी की तलाश में आसपास के क्षेत्रों में खोज अभियान चला रही है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More