मुख्तार गिरोह को उखाड़ फेंकने की तैयारी, डॉन के करीबियों की कुंडली खंगालेगी ईडी
मुख्तार अंसारी पूर्वांचल के बड़े माफिया डॉन में शुमार होते हैं। गाजीपुर और मऊ ही नहीं वाराणसी, आजमगढ़, बलिया, जौनपुर और मिर्जापुर में भी मुख्तार गिरोह ने मजबूत जड़े जमा रखी हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश के अंदर योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद मुख्तार अंसारी और उसके करीबियों पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है।
प्रदेश सरकार मुख्तार अंसारी गिरोह के अर्थतंत्र पर लगातार चोट कर रही है। अब तो प्रवर्तन निदेशालय भी मुख्तार अंसारी गिरोह के पीछे पड़ने वाली है। योगी सरकार मुख्तार और उनके करीबियों की जब्त करोड़ों की संपत्तियों के मामले में जांच के लिए ईडी को सिफारिश भेजी है।
ईडी करेगी मुख्तार के करीबियों की संपत्ति की जांच-
उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले दो महीनों से ऑपरेशन डॉन चला रखा है। मुख्तार अंसारी से जुड़े करीबियों की कुंडली खंगाली जा रही है। खासतौर से वे लोग निशाने पर हैं, जो अंसारी गिरोह के लिए फंडिंग करते रहे हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो वे लोग जो मुख्तार अंसारी को मदद पहुंचाते रहे हैं।
यूपी पुलिस ने अभी तक काली कमाई से जुटाई गई सबसे ज्यादा संपत्तियां माफिया मुख्तार अंसारी और उसके करीबियों की जब्त की हैं। अभी तक की पुलिस की कार्रवाई में मुख्तार और उसके करीबी गुर्गों की करीब सत्तर करोड़ की संपत्तियां जब्त की जा चुकी हैं। इसके साथ ही अवैध धंधों से होने वाली करीब पचास करोड़ की काली कमाई पर भी रोक लगा दी गई है। इससे मुख्तार गैंग को बड़ी आर्थिक चोट पहुंची है।
पूर्वांचल में मुख्तार अंसारी गिरोह पर शिकंजा-
मुख्तार अंसारी गिरोह के खिलाफ पूर्वांचल के अलग-अलग जिलों में अभियान जारी है। वाराणसी, मऊ गाजीपुर और जौनपुर पुलिस ने मुख्तार अंसारी से जुड़े मछली कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की थी। पुलिस ने इन कारोबारियों की करोड़ों की संपत्ति जब्त की है। पारसनाथ सोनकर, रविंद्र निषाद समेत अन्य की 20 करोड़ से ज्यादा की संपत्तियां जब्त कर चुकी है।
मऊ में मुख्तार के करीबी उमेश कुमार सिंह की साढ़े छह करोड़ की संपत्तियां जब्त की गई है। इसके अलावा हाल ही में लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने मुख्तार के करीबी जुगनू वालिया की करीब दो करोड़ 31 लाख की संपत्तियां जब्त की थी।
इन माफियाओं के खिलाफ भी ईडी जांच की सिफारिश-
डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी का कहना है कि ऐसे अपराधी और माफिया, जिनकी करोड़ों की संपत्तियां जब्त हुई हैं। उनके खिलाफ अवैध कमाई के पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर ईडी को जांच के लिए सिफारिश की जाएगी। जानकारी के मुताबिक जिन माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ ईडी को सिफारिश भेजी जाएगी।
इसमें मुख्तार अंसारी और उसके गुर्गे, आजमगढ़ का अपराधी ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह, आगरा व मथुरा का तेल माफिया मनोज गोयल, वेस्ट यूपी का कुख्यात सुंदर भाटी और उसके गैंग के करीबी लोग हैं। जल्द ही इन सबके खिलाफ ईडी जांच की सिफारिश की जाएगी।
यह भी पढ़ें: पूर्वान्चल से मुख्तार गैंग के खात्मे के लिए सरकार ने कसी कमर, करीबियों पर कसा शिकंजा
यह भी पढ़ें: पूर्वांचल के उस बाहुबली की कहानी, जिससे ‘पंगा’ लेने से डरते हैं मुख्तार और बृजेश सिंह जैसे माफिया डॉन !
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]