मुख्तार अंसारी को पंजाब से लाने के लिए निकला यूपी पुलिस का काफिला
मुख्तार अंसारी (mukhtar ansari) को पंजाब की रोपड़ जेल से उत्तर प्रदेश की बांदा जेल लाने के लिए सोमवार को विशेष पुलिस दल पंजाब रवाना हो गया है।
माफिया डॉन और बहुजन समाज पार्टी के विधायक मुख्तार अंसारी (mukhtar ansari) को पंजाब की रोपड़ जेल से उत्तर प्रदेश की बांदा जेल लाने के लिए सोमवार को विशेष पुलिस दल पंजाब रवाना हो गया है। चित्रकूट के महानिरीक्षक के.सत्यनारायण ने कहा, “पंजाब के रोपड़ पहुंचने के बाद टीम अंसारी (mukhtar ansari) को हिरासत में लेगी और उसे वापस लाने के लिए कागजी औपचारिकताएं पूरी करेगी। उन्हें उप्र तक सुरक्षित वापस लाने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल भेजा जा रहा है।”
उच्च सुरक्षा वाली सेल में क्वोरंटीन में रखा जाएगा
बांदा जेल लाने से पहले मुख्तार अंसारी (mukhtar ansari) का पंजाब में मेडिकल चेकअप भी किया जा सकता है। वहीं बांदा जेल पहुंचने पर आरटी-पीसीआर परीक्षण टेस्ट किया जाएगा और फिर एक उच्च सुरक्षा वाली सेल में क्वोरंटीन में रखा जाएगा।
आसपास के जिलों में हाई अलर्ट
आईजी ने कहा, “जेल में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही जेल के मुख्य द्वार और आसपास के इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात किया जाएगा। इसके अलावा बांदा और आसपास के जिलों में हाई अलर्ट लगा दिया गया है। सभी होटलों और गेस्ट हाउसों पर भी नजर रखी जाएगी।”
यह भी पढ़ें- 22 जवानों की शहादत का बदला लेगें सीआरपीएफ के जवान, तेज किया सर्च ऑपरेशन
सुप्रीम कोर्ट ने दिया यूपी भेजने का आदेश
बता दें कि 26 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को 2 हफ्ते के भीतर मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंपने का आदेश दिया था। इसके बाद पंजाब सरकार के गृह और न्याय विभाग ने मुख्तार अंसारी (mukhtar ansari) को 8 अप्रैल से पहले उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंपने के लिए उपयुक्त इंतजाम करने के लिए 3 अप्रैल को अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी को पत्र लिखा था।
एम्बुलेंस को लेकर भी विवाद
इस बीच, मुख्तार अंसारी (mukhtar ansari) को मोहाली की अदालत तक पहुंचाने के लिए इस्तेमाल की गई एम्बुलेंस को लेकर भी विवाद हो चुका है, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर उत्तर प्रदेश का था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)