370 के समर्थन में मुकेश अंबानी, जल्द करेंगे JK और लद्दाख के लिए बड़ा ऐलान
रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने केंद्र की मोदी सरकार के जम्मू कश्मीर का विशेष दर्ज़ा हटाने के फैसले का समर्थन किया।
रिलायंस जियो एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) में मुकेश अंबानी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का आर्टिकल 370 हटाने का फैसला सही है।
साथ ही अंबानी ने कहा कि वह जल्द ही जम्मू-कश्मीर और लेह लद्दाख के लिए बड़ा ऐलान करेंगे।
मुकेश अंबानी ने कहा कि हम जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों की जरूरतों के लिए प्रतिबद्ध हैं। आप आने वाले दिनों में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लिए कई घोषणाएं देखेंगे।
RIL को मिला अब तक का सबसे बड़ा निवेश-
मुकेश अंबानी ने बताया कि सऊदी अरामको और रिलायंस ने एक दीर्घकालिक साझेदारी बनाने पर सहमति व्यक्त की है।
सऊदी अरामको, RIL के O2C डिवीजन में 20% हिस्सेदारी के लिए US $ 75bn के एंटरप्राइज वैल्यू पर निवेश करेगा।
RIL के लिए सबसे बड़ा विदेशी निवेश है और भारत के लिए भी यह सबसे बड़े निवेशों में से एक है।
यह भी पढ़ें: देश को मिला अब तक का सबसे बड़ा विदेशी निवेश
यह भी पढ़ें: अरबपतियों की लिस्ट से बाहर हुए अनिल अंबानी, ये है वजह!