न टाटा, न अडानी…सबसे पॉवरफुल भारतीय बिजनेसमैन बने मुकेश अंबानी

दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क लिस्ट में टॉप पर

0

रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. मुकेश अंबानी बिजनेस में 100 सबसे पावरफुल लोगों की फॉर्च्यून लिस्ट में शामिल होने वाले इकलौते भारतीय बन गए हैं. इस सूची में अंबानी को 12वां स्थान मिला है. कहा जा रहा है कि इस सूची में 40 इंडस्ट्री लीडर शामिल है जिनकी उम्र 30 से 90 साल की है. फ़ोर्ब्स ने जानकारी दी है कि अंबानी 98 बिलियन (अरब) अमरीकी डॉलर की कुल संपत्ति के साथ भारत और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं.

अमीरों की लिस्ट में अंबानी…

फॉर्च्यून ने 100 सबसे पावरफुल बिजनेस पर्सन की सूची में मुकेश अंबानी को शामिल किया गया है. उन्हें इस लिस्ट में 12वां स्थान मिला है. वहीं दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क लिस्ट में टॉप पर हैं. टेस्ला, स्पेसएक्स और एक्स समेत कई कंपनियों के मालिक एलन मस्क की नेटवर्थ 319 बिलियन (अरब) डॉलर है. लिस्ट में दूसरे नंबर पर AI चिप बनाने वाली कंपनी एनवीडिया के सीईओ जेंसन हुआंग हैं, जबकि तीसरे नंबर पर माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला है.

Fortune लिस्ट में मुकेश अंबानी का नंबर…

फॉर्च्यून के सबसे प्रभावशाली बिजनेसमैन की लिस्ट में मुकेश अंबानी का 12वां नंबर है. उनसे पहले लिस्ट में 11वां नंबर एमजॉन के जेफ बेज़ोस और 10वें नंबर पर Google के CEO सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) हैं. इस लिस्ट में आने के बाद एक बार फिर मुकेश अंबानी की साख बढ़ गई है. इससे दुनिया में उनके दबदबे का अंदाजा लगता है.

ALSO READ : नेहरू जयंती: आजादी के पहले और बाद भी पं. नेहरू का था काशी से लगाव

जानें कैसे बनती है लिस्ट…

बता दें कि फॉर्च्यून की इस लिस्ट में ऐसे बिजनेस लीडर्स को शामिल किया जाता है, जो कारोबार करने के साथ-साथ कई अन्य क्षेत्रों में भी प्रभाव छोड़ते हैं. इस सूची में 40 देशों के लीडर को शामिल किया जाता है जो किसी कंपनी के फाउंडर से लेकर चीफ एग्जिक्यूटिव्स और इनोवेटर्स तक को शामिल किया जाता है.

ALSO READ : बाल दिवस: बाल मेले में बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी के साथ व्यंजनों का उठाया लुत्फ

सूची में ये है टॉप 10 …

फॉर्च्यून की लिस्ट में नंबर वन पोजिशन पर एलन मस्क हैं. इस लिस्ट में दूसरा नंबर Nvidia के सीईओ जेनसेन हुआंग (Jensen Huang) और तीसरा नंबर माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला (Satya Nadella) का है. इसके अलावा दुनिया के सबसे ताकतवर बिजनेसमैन की लिस्ट में वॉरेन बफे (Warren Buffett), जैमी डिमॉन और एपल के टिम कुक (Tim Cook) के अलावा मेटा (Meta) के मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg), AI बनाने वाले OpenAI के सैम ऑल्टमैन का नाम भी है. इनके अलावा टॉप-15 में जनरल मोटर्स के मैरी बैरा, बैंक ऑफ अमेरिका (Bank of America) केBrian Moynihan, Huawei के फाउंडर Ren Zhengfei, सिटी बैंक (Citi Bank) के Jane Fraser का भी नाम है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More