सांसद वरुण गांधी ने ट्विटर BIO से ‘भाजपा’ शब्द हटाया, कहा- अन्नदाताओं की हत्या अक्षम्य..
आपको बता दें की लखीमपुर खीरी हिंसा के मामले में सोमवार सुबह वरुण गांधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा था। जिसमें लखीमपुर के हादसे को की सीबीआई जांच कराने की मांग की थी।
यूपी के पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट के बायो से ‘भाजपा’ शब्द हटा लिया है। आपको बता दें की लखीमपुर खीरी हिंसा के मामले में सोमवार सुबह वरुण गांधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा था। जिसमें लखीमपुर के हादसे को की सीबीआई जांच कराने की मांग की थी। इससे पहले भी बीजेपी सांसद ने योगी सरकार द्वारा गन्ने का रेट ₹350/क्विंटल घोषित करने के बाद कहा था कि इस पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए और बढ़ती महंगाई के अनुरूप गन्ने का रेट 400 रुपये घोषित करें।
वरुण गांधी के पत्र में क्या लिखा है ?
सीएम योगी को लिखे पत्र में बीजेपी सांसद वरुण गाधी ने कहा है कि देश ने एक दिन पहले अंहिसा के पुजारी महात्मा गांधी जी की जयंती मनाई थी। अगले ही दिन लखीमपुर खीरी में हमारे अन्नदाताओं को निर्दयतापूर्वक कुचलने की जो घटना हुई है उससे सारे देश के नागरिकों में एक पीड़ा और रोष है। आन्दोलनकारी किसान भाई हमारे अपने नागरिक हैं। यदि कुछ मुद्दों को लेकर किसान भाई पीड़ित हैं और अपने लोकतांत्रिक अधिकारों के तहत विरोध प्रर्दशन कर रहें हैं तो हमें उनके साथ बड़े ही संयम एवं धैर्य के साथ बर्ताव करना चाहिए।
लखीमपुर खीरी की हृदय-विदारक घटना में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। इस प्रकरण में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी से सख्त कार्यवाही करने का निवेदन करता हूँ। pic.twitter.com/e2tE1x4z3T
— Varun Gandhi (@varungandhi80) October 4, 2021
गन्ना किसानों को लेकर क्या कहा था वरुण गांधी ने ?
वरुण गांधी ने गन्ना किसानों को लेकर ट्वीट कर कहा था कि उत्तर प्रदेश में आगामी पेराई सत्र में गन्ने का रेट ₹350/क्विंटल घोषित करने के लिए योगी जी का आभार। मेरा निवेदन है कि कृपया इस पर पुनर्विचार कर बढ़ती लागत व महंगाई के अनुरूप ₹400 का रेट घोषित करें या सरकार की ओर से ₹50/क्विंटल का बोनस घोषित रेट के ऊपर अलग से देने की कृपा करें।
उत्तर प्रदेश में आगामी पेराई सत्र में गन्ने का रेट ₹350/क्विंटल घोषित करने के लिए योगी जी का आभार।
मेरा निवेदन है कि कृपया इस पर पुनर्विचार कर बढ़ती लागत व महंगाई के अनुरूप ₹400 का रेट घोषित करें या सरकार की ओर से ₹50/क्विंटल का बोनस घोषित रेट के ऊपर अलग से देने की कृपा करें। pic.twitter.com/B07dUhtl2W
— Varun Gandhi (@varungandhi80) September 27, 2021
यह भी पढ़ें: कौन है उमरान मलिक ? जिसने अपने हाईस्पीड गेंदबाजी से पिच पर उगली ‘आग’
यह भी पढ़ें: पहली बार जंगली घास से बना पॉपकॉर्न, आखिर कैसे बना सबसे पसंदीदा स्नैक? जानिए इसकी कहानी