शिवराज मंत्रिमंडल का गठन आज, 5 लोग लेंगे मंत्री पद की शपथ

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमडल का आज गठन होने वाला है

0

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमडल का आज गठन होने वाला है। राजभवन में आयोजित समारोह में पांच मंत्री शपथ ले सकते हैं। इसमें दो सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के हो सकते हैं।

राजभवन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर 12 बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर पांच नेता जिनमें नरोत्तम मिश्रा, तुलसीराम सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, मीना सिंह व कमल पटेल के शपथ लेने की संभावना जताई जा रही है। इनमें दो सदस्य सिलावट व राजपूत का नाता सिंधिया से है।

इस वजह से होगा छोटे मंत्रिमंडल का गठन-

Madhya Pradesh New CM

सूत्रों का कहना है कि मंत्रिमंडल गठन में क्षेत्र के प्रतिनिधित्व का ध्यान रखा जा रहा है। नरोत्तम मिश्रा का ग्वालियर-चंबल से नाता है, तुलसी सिलावट मालवा से हैं, गोविंद राजपूत बुंदेलखंड से हैं, मीना सिंह महाकौशल व विंध्य और कमल पटेल निमांड इलाके से आते हैं। साथ ही जातीय समीकरण को भी महत्व दिया जा रहा है।

ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री पद की शपथ शिवराज सिंह चौहान ने 23 मार्च को ली थी। वर्तमान में राज्य कोरोना की महामारी से जूझ रहा है। इसी के चलते छोटे मंत्रिमंडल का गठन हो रहा है।

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: जल्द हो सकती है नए सीएम की ताजपोशी, ये नाम है सबसे आगे

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में कोरोना के 78 मरीज बढ़े, अब तक 40 की मौत

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More