एक और मंत्री हुए कोरोना संक्रमित, राजधानी के निजी अस्पताल में भर्ती
मध्यप्रदेश के एक और मंत्री हरदीप सिंह डंग की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उन्हें राजधानी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नवीन व नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग ने एक वीडियो संदेश जारी कर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि उनकी कोराना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वह अस्पताल में भर्ती हैं। उनके संपर्क में जो लोग भी आए हैं, वे अपना कोरोना टेस्ट करा लें।
आज भोपाल में चिरायु हॉस्पिटल में मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है और उपचार के लिए भर्ती हुआ हूं। डॉक्टरों की देखरेख में हूं, आप सब भी अपना बेहद ख्याल रखें।
अगले कुछ दिन आपसे भेंट नहीं हो पाएगी और मोबाइल भी बंद रहेगा, इसके लिए क्षमा। pic.twitter.com/j12SCzJDke— Hardeep Singh Dang (@HardeepDang226) September 22, 2020
सरकार के कई मंत्री हुए कोरोना से संक्रमित
इससे पहले, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा सरकार के कई मंत्री कोरोना से संक्रमित हुए थे। संक्रमण की चपेट में 40 से ज्यादा विधायक भी आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें: आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक 2020 राज्यसभा में पारित
यह भी पढ़ें: PM मोदी ने हरिवंश का किया बचाव, राष्ट्रपति को लिखे पत्र को किया साझा
यह भी पढ़ें: फिल्म सिटी पर अखिलेश का तंज, कहा- सपा काल की घोषणा का श्रेय लेने को तैयार भाजपा