सांसद ने कमल का साथ छोड़कर कांग्रेस का थामा दामन

0

लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं के दल-बदल का दौर जारी है. इसी कड़ी में हरियाणा की हिसार लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद बृजेंद्र सिंह ने रविवार (10 मार्च) को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. बृजेंद्र सिंह इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस में शामिल हो गए. उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ली.

राजनीतिक मजबूरियों का दिया हवाला

बृजेंद्र सिंह ने कांग्रेस में शामिल होने से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर की. जिसमें उन्होंने लिखा कि “मैं राजनीतिक कारणों से बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं. पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह का आभार, जिन्होंने मुझे जनता की सेवा करने का अवसर दिया.”

2019 में बीजेपी ने किया था क्लीन स्वीप

बता दें कि हरियाणा में लोकसभा की 10 सीटें हैं. बीजेपी ने 2019 में इन सभी सीटों पर जीत दर्ज करते हुए क्लीन स्वीप किया था. बीजेपी ने बृजेंद्र सिंह को हिसार से टिकट दिया था. जहां उन्होंने एक बड़ी जीत दर्ज करते हुए तीन लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से अपने विरोधी को हराया था. उन्होंने चुनाव से ठीक पहले आईएएस की नौकरी से इस्तीफा देकर राजनीति में कदम रखा था.

यह भी पढ़ें- “हमारी लड़ाई सिर्फ बीजेपी से नहीं …”, अभिषेक बनर्जी ने ब्रिगेड मैदान से भरी चुनावी हुंकार

बृजेंद्र सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के बेटे हैं. बीरेंद्र सिंह 2022 तक राज्यसभा सदस्य रहे. वह पांच बार 1977, 1982, 1994, 1996 और 2005 में उचाना से विधायक चुने गए और तीन बार प्रदेश सरकार में मंत्री रहे हैं. बीरेंद्र सिंह 1984 में हिसार लोकसभा क्षेत्र से ओमप्रकाश चौटाला को हराकर सांसद बने थे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More