छेड़खानी से परेशान मां बेटी ट्रेन से कूदी

उधमपुर एक्सप्रेस से सफर कर रही मां बेटी लगातार शौहदों की छेड़खानी से परेशान मां बेटी ने चलती  ट्रेन से  छलांग लगा  ली। आर पी एफ के जब जानकारी में बात आई, तो उन्होंने मां-बेटी को मानसिक रूप से बीमार बता कर  झाड़ते दिखी।
ट्रेन अचानक चलती ट्रेन से कूद कर ट्रेन में बैठे सभी लोगो को आश्चर्यचकित कर दिया।इलाहाबाद से दिल्ली होकर जाने वाली उधमपुर एक्सप्रेस  दिल्ली जा रही मां-बेटी चंदारी रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से कूद गईं। घटना देर रात शनिवार की बताई जा रही है।
ट्रेन में शोहदों की छेड़खानी से परेशान होकर माँ-बेटी ऐसा ख़तरनाक कदम उठाने को सोचा हालांकि आरपीएफ ने मां-बेटी को मानसिक रूप से बीमार बता कर उनके द्वारा लगाये गये आरोप को बेबुनियाद व झूठा बताया है।

also read : आरोपी प्रद्युम्न को…बहला-फुसलाकर ले गया था वॉशरूम

महिला हावड़ा मूल निवासी है 
रिपोर्ट के मुताबिक, महिला पश्चिम बंगाल के हावड़ा निवासी की मूल निवासी बताया जा रहा है।उन्होंने हावड़ा से चलते ही ट्रेन में शोहदों द्वारा छेड़छाड़ करने की परेशानी की बात आरपीएफ को बताया था। जिस पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लेकर दोनों आरोपियों को हावड़ा में ही पकड़ लिया था। पर देर रात शनिवार रात जब ट्रेन फतेहपुर के रसूलाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो माँ-बेटी ने वही से उतरने का फैसला लिया।
ऊधमपुर एक्सप्रेस में बिठाया था माँ-बेटी को
आरपीएफ चौकी पर उन्होंने जवानों को बताया कि उनका बैग कालका मेल में छूट गया है। बैग छुटने की सूचना पाकर सेंट्रल स्टेशन पर उनके बैग को कानपुर आरपीएफ के जवानों ने उतार लिया। आरपीएफ जवान ने रसूलाबाद स्टेशन से उन्हें इलाहाबाद- ऊधमपुर एक्सप्रेस में बैठा दिया गया। ट्रेन जब चंदारी स्टेशन पर धीमी हुई तो मां बेटी उस चलती ट्रेन से कूद गईं जिससे कारण उन्हें मामूली चोट आई। वहां मौजूद आरपीएफ जवान दोनों को सेंट्रल स्टेशन ले आए। मां-बेटी ने आरोप लगाया कि हावड़ा से जब वह कालका एक्सप्रेस में सवार हुईं तभी से ही शोहदे उन्हें परेशान करने लगे। जिसकी वजह से मजबूर होकर हम दोनों रसूलाबाद में ट्रेन से उतरकर उधमपुर एक्सप्रेस में सवार हुईं। उन्होंने बताया कि मनचले भी कालका एक्सप्रेस से उतरकर उधमपुर एक्सप्रेस में चढ़ गए थे।

also read : भूकंप के तीव्र झटकों से कांपा: ईरान-इराक

महिला की मानसिक हालत ठीक नहीं थी
आरपीएफ इंस्पेक्टर राममोहन राय ने बताया कि जांच के बाद यह पाया गया कि मां-बेटी की मानसिक हालत अच्छी नहीं है। मां-बेटी के साथ सफर कर रहे उनके रिश्तेदारों नजरुल और फारुख से मोबाइल फोन पर बात हुई है। रिश्तेदार ने बताया कि वे हावड़ा से साथ चले थे। मां-बेटी की मानसिक स्थिति ठीक नही है। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी गौरव कृष्ण बंसल ने जवाब में बोला कि दोनों शोहदो को उन्होंने हावड़ा स्टेशन में ही पकड़ लिए गया था। आरपीएफ के मुताबिक इसके बाद उनके पास ऐसी कोई छेड़खानी की ख़बर नहीं आई|
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)