मां ने बेटे के लिए बुलाई कॉलगर्ल, ये है वजह
मां के लिए बच्चों की खुशियां से बढ़कर कुछ नहीं होता। अपने बच्चों के लिए मां कुछ भी कर सकती है। हम आपको एक ऐसी खबर के बारे में बताएंगे। जिसे सुनकर हर कोई इस मां को कोसेगा, लेकिन उसके पीछे की वजह जानकर आप उसकी सराहना करने से अपने आपको रोक नहीं पाएंगे। क्योंकि उनसे भी अपने बेटे के लिए ये सब किया।
दरअसल इंग्लैंड की रहने वाली कैथी लेट्टे का बेटा जूलियस ‘ऑटिज्म’ नामक एक बीमारी से पीड़ित है। जिस वजह से उसकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं थी। जूलियस का कोई दोस्त भी नहीं था। कैथी जूलियस के अकेलेपन को समझती थी और जूलियस को खुश करने के लिए एक दिन उसके लिए एक कालगर्ल बुला लाई।
बता दें ऑटिज्म एक मानसिक बीमारी है, जिसमें व्यक्ति बाहरी दुनिया से लगभग कट सा जाता है। न तो खुलकर बात कर पाता है और न ही घुलमिल पाता है। आत्मकेंद्रित हो जाता है। खुद में खोया रहने लगता है।
कैथी ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में बताया कि जूलियस ने चार साल का होने तक बोलना भी नहीं सीखा था। उसे स्कूल में उसे खूब तंग किया जाता। साथी बच्चे उसका मज़ाक उड़ाते थे। उन्होंने बताया जब जूलियस नौ साल का था, तो एक दिन उसकी घर-वापसी के बाद, उन्होंने उसकी पीठ पर एक कागज चिपका पाया। उसपर लिखा था, “मुझे लात मारो, मैं मंदबुद्धि हूं”।
कैथी के मुताबिक यह देखकर उसका दिल टूट गया और वह स्कूल भेजना बंद कर दिया। कैथी ने बताया कि जूलियस पढ़ाई में तेज था। जूलियस एक कामयाब स्टूडेंट था। लेकिन फिर भी उससे कोई दोस्ती नहीं करता था।
कैशी ने बताया कि वो उसके अकेलेपन से काफी परेशान थी और वह उसे दूर करने के लिए एक दिन कॉलगर्ल को अपने घर बुलाकर बेटे के पास भेजी। कैथी ने कहा मुझे किसी भी परवाह नहीं। मैं बस जूलियस को खुश देखना चाहती हूं।