तेलंगाना में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 1 हजार के पार
तेलंगाना में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस से 9 मरीजों की मौत के बाद राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या एक हजार के पार चली गई है। गुरुवार को राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने ये जानकारी दी। राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 2,159 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 1.65 लाख को पार कर गई।
एक हजार से ज्यादा मौतों के मामले
एक हजार से ज्यादा मौतों के मामले में तेलंगाना देश में अब 13वां राज्य बन गया है। हालांकि यहां मृत्यु दर 0.62 फीसदी है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर ये आंकड़ा 1.62 फीसदी है।
राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, मरने वालों में 53.87 फीसदी लोगों में कई अन्य बीमारियां भी थी।
24 घंटों में 2108 लोगों ने कोरोना को दी मात
राज्य में पिछले 24 घंटों में 2,108 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं। इसके साथ ही कुल रिकवरी 1,33,555 हो गई है। रिकवरी रेट 80.94 फीसदी हो गई है। जबकि राष्ट्रीय स्तर पर ये आंकड़ा 78.59 फीसदी है।
राज्य में एक्टिव मामले 30,443 हैं जिसमें से 23,674 लोग होम आइसोलेशन में हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने एक दिन में 53,094 नमूनों की जांच की जिसके बाद जांच की गई कुल नमूनों की संख्या 23,29,316 हो गई है।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: अगले साल की शुरूआत से उपलब्ध होगी कोविड वैक्सीन- स्वास्थ्य मंत्री
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कोविड मामलों में तेजी, कई शहरों ने लगाया ‘स्वैच्छिक’ जनता कर्फ्यू
यह भी पढ़ें: PM मोदी की दूरगामी सोच के कारण हुआ 6 वर्षों में बड़ा परिवर्तन : CM योगी